राम जीवन रहे “गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट-2016” के ओवर ऑल विजेता

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

राम जीवन रहे “गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट-2016” के ओवर ऑल विजेता

राजभवन गोल्फ क्लब नैनीताल में “गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट-2016”, में ओवर ऑल विजेता/चैंपियन ट्रॉफी राम जीवन कुटार और उपविजेता की ट्रॅाफी दिनेश पंवार ने हासिल की। सुपर वैटस गोल्फर के रूप में 83 वर्षीय कर्नल एस.एल.साह ने हासिल किया। राज्यपाल डॉ. केके पॉल ने टूर्नामेंट के विभिन्न वर्गों के विजेताओं व उपविजेताओं को पुरस्कृत किया


राजभवन गोल्फ क्लब नैनीताल में “गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट-2016”, में ओवर ऑल विजेता/चैंपियन ट्रॉफी राम जीवन कुटार और उपविजेता की ट्रॅाफी दिनेश पंवार ने हासिल की। सुपर वैटस गोल्फर के रूप में 83 वर्षीय कर्नल एस.एल.साह ने हासिल किया। राज्यपाल डॉ. केके पॉल ने टूर्नामेंट के विभिन्न वर्गों के विजेताओं व उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

इस वर्ष प्रथम बार 22 मई, 2016 को ‘इंटर स्कूल गोल्फ टूर्नामेंट’ का आयोजन किया गया था जिसमें सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने प्रथम तथा बालिका विद्या मन्दिर, नैनीताल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर इंटर स्कूल गवर्नर्स कप गोल्फ ट्रॉफी हासिल की। बॉयज कैटेगरी में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, नैनीताल के विवेक बिष्ट तथा गर्ल्स कैटेगरी में बालिका विद्या मन्दिर की मनमीत कौर विजेता रही।

इस दौरान  राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पाल ने टूर्नामेंट के सभी अवार्ड विनर्स के साथ ही सभी प्रतिभागियों को भी बधाई दी और राजभवन गोल्फ कोर्स को देश के हाई एल्टीटूयूट के सभी गोल्फ कोर्सेज में बेहतरीन गोल्फ कोर्स बताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यहां गोल्फ खेल चुके सभी गोल्फर्स अपने सुखद अनुभवों को अपने मित्रों से साझा करेंगे और नैनीताल राजभवन के इस गोल्फ कोर्स को ’’उत्कृष्ट गंतव्य स्थल’’ के रूप में प्रचारित करेंगे।

उन्होंने इस टूर्नामेंट के दौरान 8 वर्षीय युवा गोल्फर्स लक्ष्य अग्रवाल तथा 95वर्षीय सुपर सीनियर गोल्फर्स जी.एस.मजीठिया की उपस्थिति को सभी गोल्फर्स के लिए चुम्बकीय आकर्षण और प्रेरणा का केन्द्र बताया। उन्होंने कहा कि गोल्फर एक विशिष्ट व्यक्तित्व का स्वामी होता है उसमें दृढ इच्छाशक्ति, अनुशासन व भरपूर मानवीय गुण होते हैं।

राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड के पर्यटन और संस्कृति को और अधिक प्रोत्साहित करने की दृष्टि से इस टूर्नामेंट को और अधिक सुविधाजनक और आकर्षक बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, बच्चों को भी इस खेल के प्रति आकर्षित करने के प्रयास जारी हैं ताकि युवा होने तक वे राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक खेलने में सक्षम हो सकें। इसी उद्देश्य से इस वर्ष से ‘इंटर स्कूल गोल्फ टूर्नामेंट’ प्रारम्भ कर दिया गया है।

राज्यपाल ने आयोजन की सफलता का श्रेय गोल्फ कैप्टन, गोल्फ क्लब के सचिव तथा उनकी पूरी टीम, राजभवन के अधिकारियों, कर्मचारियों, सभी प्रायोजकों सहित स्थानीय प्रशासन एवं मीडिया के प्रतिनिधियों को देते हुए उन्हें बधाई दी और उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आयोजन के विशेष सहयोग के लिए कुमाऊं मण्डलायुक्त को भी सम्मानित किया गया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे