आम आदमी की बचत पर मोदी सरकार ने चलाई कैंची, ब्याज दरों में की भारी कटौती

  1. Home
  2. Country

आम आदमी की बचत पर मोदी सरकार ने चलाई कैंची, ब्याज दरों में की भारी कटौती

नई दिल्ली: छोटी-छोटी बचत के जरिए पैसे जोड़ने वाले गरीब और मध्यम वर्ग को केंद्र सरकार ने झटका दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने पीपीएफ पर मिलने वाले ब्याज दर में कटौती कर दी है। पीपीएफ पर अब तक 8.7 फीसदी की दर से वार्षिक ब्याज मिलता था, लेकिन अब इस


नई दिल्ली: छोटी-छोटी बचत के जरिए पैसे जोड़ने वाले गरीब और मध्यम वर्ग को केंद्र सरकार ने झटका दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने पीपीएफ पर मिलने वाले ब्याज दर में कटौती कर दी है। पीपीएफ पर अब तक 8.7 फीसदी की दर से वार्षिक ब्याज मिलता था, लेकिन अब इस पर सिर्फ 8.1 फीसदी ही ब्याज मिलेगा।  यही नहीं सरकार ने किसान विकास पत्र पर मिलने वाले ब्याज में भी कटौती की है। अब तक किसान विकास पत्र पर 8.7 फीसदी ब्याज दिया जाता था, जिसे अब 7.8 फीसदी कर दिया गया है। इसके अलावा सरकार ने पांच साल की अवधि के लिए निवेश किए जाने वाले नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर भी ब्याज दर घटाकर 8.1 फीसदी कर दी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे