महिलाओं को पीआरडी में अधिक अवसर प्रदान करेगी सरकार: रावत

  1. Home
  2. Dehradun

महिलाओं को पीआरडी में अधिक अवसर प्रदान करेगी सरकार: रावत

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रान्तीय रक्षक दल हित संगठक उत्तराखण्ड के राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पीआरडी जवानों के लिये वर्ष में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे। सामुहिक बीमा योजना के साथ ही पीआरडी जवानों को एक्ट के तहत जो भी सहायता व सहयोग किया जा सकता


मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रान्तीय रक्षक दल हित संगठक उत्तराखण्ड के राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पीआरडी जवानों के लिये वर्ष में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे। सामुहिक बीमा योजना के साथ ही पीआरडी जवानों को एक्ट के तहत जो भी सहायता व सहयोग किया जा सकता हो वह किया जायेगा।

उन्होंने पीआरडी जवानों की आकस्मिक मृत्यु की दशा मे परिवार के सदस्यों को नियोजित किये जाने का भी प्रयास किया जायेगा, उन्होंने महिलाओं के लिये पीआरडी में अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने की भी बात कही। उन्होंने पीआरडी स्वंय सेवकों की समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन दिया तथा उनसे अपने कर्तव्यों का इमानदारी से अनुपालन की अपेक्षा की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संस्तृति सलाहकार राम कुमार वालिया, पूर्व उपाध्यक्ष युवा कल्याण परिषद सुशील राठी, प्रान्तीय रक्षक दल हित संगठक उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद मंद्रवाल, संजय पंवार, सुशील चौहान आदि उपस्थित थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे