हल्द्वानी | इसलिए बेस अस्पताल में शिफ्ट किए गए सुशीला तिवारी अस्पताल के सभी मरीज

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी | इसलिए बेस अस्पताल में शिफ्ट किए गए सुशीला तिवारी अस्पताल के सभी मरीज

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना संक्रमण को देखते हुये सुशीला तिवारी अस्पताल को कोरोना विशेष चिकित्सालय के रूप में विकसित किया जा चुका है। इसके चलते सुशीला तिवारी को बेस चिकित्सालय मे शिफ्ट कर दिया गया है। बेस चिकित्सालय में मरीजों को और बेहतर चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा कैम्प कार्यालय में


हल्द्वानी | इसलिए बेस अस्पताल में शिफ्ट किए गए सुशीला तिवारी अस्पताल के सभी मरीज

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना संक्रमण को देखते हुये सुशीला तिवारी अस्पताल को कोरोना विशेष चिकित्सालय के रूप में विकसित किया जा चुका है। इसके चलते सुशीला तिवारी को बेस चिकित्सालय मे शिफ्ट कर दिया गया है।

बेस चिकित्सालय में मरीजों को और बेहतर चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा कैम्प कार्यालय में मंगलवार को चिकित्साधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की तथा चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिये।

उन्होने कहा कि बेस चिकित्सालय से अधिग्रहित  निजी चिकित्सालयों मे केवल गम्भीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को ही गठित रैफर समिति की संस्तुति पर ही भेजा जाए तथा रैफर किये गये मरीजों की जानकारी अनिवार्य रूप से मुख्य चिकित्साधिकारी को भी दी जाए। रैफर कमेटी निजी चिकित्सालयों से रैफर किये गये मरीज के सम्बन्ध में दोतरफा संवाद भी बनाये रखें। बंसल ने कहा कि बेस चिकितसालय में एसटीएच के चिकित्सक भी सम्बद्व किये गये है। इसलिए चिकित्सकों की ड्यूटी 24 घंटे शिफ्ट वार रहेगी तथा प्रत्येक शिफ्ट में वरिष्ठ चिकित्सक भी तैनात किये जांए।हल्द्वानी | इसलिए बेस अस्पताल में शिफ्ट किए गए सुशीला तिवारी अस्पताल के सभी मरीज

उन्होने कहा गम्भीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को ही गठित कमेटी माणिक कारण लिखते हुये रैफर करें ताकि उन्हे उचित उपचार मिल सके।जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में चिकित्साधिकारी अपने दायित्वाों को समझते हुये संवेदनशील होकर कार्य करें। विशेषज्ञ चिकित्सक निरंतर 24 घंटे आॅनकाॅल डयूटी पर रहेंगे, ताकि बुलाये जाने पर तत्काल बेस चिकित्सालय पहुचकर मरीज का उपचार कर सकें। जिलाधिकारी बंसल ने कहा कि निजी चिकित्सालयों मे भर्ती कोरोना संभावित (संदिग्ध) मरीजों की सैम्पलिंग स्वंय करेंगे तथा सैम्पल जांच के लिए एसटीएच को उपलब्ध करायेंगे। इस प्रकार के मरीजों  को निजी अस्पताल सुशीला तिवारी को ना भेजें, सैम्पल पोजेटिव होने की दशा मे ही मरीज को एटीएच भेजा जाए।

जिलाधिकारी ने प्राइवेट चिकित्सालयों को कोरोना सैम्पल लेेने की ट्रेनिंग देने के निर्देश सीएमओ को दिये। जिलाधिकरी ने बेस चिकित्सालय में लैब टैक्नीशियन तैनात करने की स्वीकृति दी तथा बेस चिकित्सालय में सोशल डस्टेंसिंग व अन्य व्यवस्थायंे बनाने लिए 10 होमगार्ड व पीआरडी जवानों की तैनाती की भी सहमति दी। बैठक मे अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी, सीएमओ डा0 भारती राणा, सीएमएस बेस डा0 हरीश लाल,परामर्शदाता डा0 विनीता साह, चिकित्साधीक्षक एसटीएच डा0 अरूण जोशी,एसीएमओ डा0 रश्मि पंत तथा डा0 डएस काण्डपाल आदि मौजूद थे।

youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे