हल्द्वानी | रैगिंग के दौरान सीनियर ने जूनियर छात्र के जड़ा थप्पड़, कान का पर्दा फटा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी | रैगिंग के दौरान सीनियर ने जूनियर छात्र के जड़ा थप्पड़, कान का पर्दा फटा

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज से एक बड़ी खबर मिली है जिसके मुताबिक गुरुवार को यहां एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्रों ने द्वितीय वर्ष के छात्रों की रैगिंग करने के बाद पिटाई कर दी। इस दौरान उन्होंने एक छात्र को इतना तेज थप्पड़ जड़ा कि उसके कान का पर्दा फट गया।


हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज से एक बड़ी खबर मिली है जिसके मुताबिक गुरुवार को यहां एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्रों ने द्वितीय वर्ष के छात्रों की रैगिंग करने के बाद पिटाई कर दी। इस दौरान उन्होंने एक छात्र को इतना तेज थप्पड़ जड़ा कि उसके कान का पर्दा फट गया।

इसके बाद द्वितीय वर्ष के छात्रों ने देर शाम प्राचार्य कार्यालय का घेराव कर रैगिंग की लिखित शिकायत की। जानकारी के मुताबिक दोपहर में तृतीय वर्ष और द्वितीय वर्ष के छात्रों में रैगिंग को लेकर विवाद हुआ था। देर शाम तृतीय वर्ष के छात्रों ने द्वितीय वर्ष के छात्रों के साथ मारपीट कर दी। द्वितीय वर्ष के छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रथम वर्ष से ही वरिष्ठ छात्र प्रताड़ित कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सीनियर छात्र उनके पैर के तलवों में मारते थे। साथ ही बाल कटवाने को लेकर भी दबाव बनाते थे। द्वितीय वर्ष में आने के बाद रैगिंग लगातार बढ़ती गई। बताया गया कि बृहस्पतिवार को मारपीट करने के साथ ही शर्ट के बटन तक उखाड़ दिए।

छात्रों ने मेडिकल चौकी में शिकायत की मगर चौकी में मौजूद पुलिस कर्मियों ने मामले की शिकायत प्राचार्य से करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। रैगिंग से पीड़ित छात्रों ने देर शाम प्राचार्य कार्यालय में डेरा डाल दिया और पांच वरिष्ठ छात्रों पर रैगिंग और मारपीट करने का आरोप लगाया है। दूसरी ओर आरोपी छात्र भी देर शाम प्राचार्य के पास पहुंचे और अपनी सफाई देने लगे। प्राचार्य ने उनकी कोई भी बात सुनने से इंकार कर दिया।

वीडियो देखने के लिए Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost                 

फेसबुक पेज लाइक करें– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे