60 माटी कला शिल्पियों को बांटे विद्युत चालित चाक

  1. Home
  2. Dehradun

60 माटी कला शिल्पियों को बांटे विद्युत चालित चाक

उत्तराखण्ड माटी कला बोर्ड, उद्योग निदेशालय द्वारा विद्युत चालित चाक वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल और दिनेश अग्रवाल, वन एवं वन्य जीव, खेल एवं विधि एवं न्याय मंत्री की अध्यक्षता में आज जिला उद्योग केन्द्र परिसर देहरादून में किया गया। इस अवसर पर दुर्गापाल ने कहा कि


उत्तराखण्ड माटी कला बोर्ड, उद्योग निदेशालय द्वारा विद्युत चालित चाक वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल और दिनेश अग्रवाल, वन एवं वन्य जीव, खेल एवं विधि एवं न्याय मंत्री की अध्यक्षता में आज जिला उद्योग केन्द्र परिसर देहरादून में किया गया।

इस अवसर पर दुर्गापाल ने कहा कि राज्य में हस्तशिल्प तथा स्थानीय उत्पाद, ग्रामीण परिवेश अर्थ तंत्र के आधार स्तम्भ रहे हैं।

प्रदेश के माटी शिल्पियों द्वारा घरेलु उत्पाद, विभिन्न सजावटी सामान तथा गमले एवं गुलदस्ते का उत्पादन किया जा रहा है परन्तु प्रर्याप्त जानकारी एवं संगठित व्यवस्था न होने के कारण माटी शिल्प पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। प्रदेश सरकार द्वारा कुम्हारी एवं मिट्टी का कार्य करने वाले कारीगरों के व्यवसाय में वृद्धि एवं आर्थिक उन्नति के लिये उत्तराखण्ड माटी कला बोर्ड का गठन किया गया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने शिल्पियों की मिट्टी के समस्या पर जिलाधिकारी से समन्वय करते हुये शिल्पियों को मिट्टी उपलब्ध कराने की बात कही।

उन्होंने कहा कि विद्युत चालित चाक के माध्यम से शिल्पियों के श्रम की बचत के साथ-साथ अधिक कुशल तरीके से कार्य होगा।

अपर निदेशक एवं मुख्यकार्यपालक अधिकारी सुधीर चन्द्र नौटियाल ने बताया कि माटी कला बोर्ड द्वारा इससे पूर्व जनपद हरिद्वार में 130 विद्युत चालित चाकों का वितरण माटी कला शिल्पियों को किया जा चुका है। इसके अलावा मिट्टी की समस्या के सम्बन्ध में जिला प्रशासन देहरादून के साथ शिल्पियों की उपस्थिति में बैठक की गई जिसमें यह सहमति बनी कि ऐसे शिल्पी जिन्हें उत्तराखण्ड माटी कला बोर्ड द्वारा परिचय पत्र जारी किये जायेगें उन्हें अस्थाई तौर पर मिट्टी की उपलब्धता कराई जायेगी। इसी क्रम में शिल्पियों का सर्वेक्षण एवं पहचान पत्र जारी किये जाने का कार्य किया जा रहा है। अब तक कुल 865 शिल्पियों के पहचान पत्र जारी किये जा चुके हैं। विद्युत चालित उन्नत चाक वितरण योजना के अधीन जनपद हरिद्वार में 130, जनपद ऊधमसिंह नगर में 40 एवं जनपद देहरादून में आज दिनांक 17-12-2016 को  60 चाकों का वितरण किया गया है। नौटियाल ने बताया कि माटी शिल्पियों को विपणन हेतु विभिन्न राष्ट्रीय मेलों एवं प्रदर्शनियों एवं दीवाली के अवसर पर परेड ग्राउंड में निशुल्क स्टाल भी उपलब्ध कराये जाते हैं।

इस अवसर पर मेला राम प्रजापति, उपाध्यक्ष माटी कला बोर्ड, बी.आर.आर्य, संयुक्त निदेशक उद्योग, चमन लाल, प्रदेष अध्यक्ष प्रजापति समाज, शिखर सक्सैना, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, देहरादून अनुपम द्विवेदी, उप निदेषक एवं के.सी.चमोली, आदि उपस्थित थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे