लोकसभा चुनाव में सोच-समझकर वोट देना, सबसे बड़ा राष्ट्रवाद है : हरीश रावत

  1. Home
  2. Loksabha Elections 2019

लोकसभा चुनाव में सोच-समझकर वोट देना, सबसे बड़ा राष्ट्रवाद है : हरीश रावत

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस समय पूरे भारत में सिर्फ चुनाव की चर्चा है। इस बीच हरीश रावत ने लोकसभा चुनाव से पहले लोगों से बड़ी अपील की है। हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत के 130 करोड़ से अधिक भाई बहन राष्ट्रवाद के स्तंभ है,


लोकसभा चुनाव में सोच-समझकर वोट देना, सबसे बड़ा राष्ट्रवाद है : हरीश रावत

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस समय पूरे भारत में सिर्फ चुनाव की चर्चा है। इस बीच हरीश रावत ने लोकसभा चुनाव से पहले लोगों से बड़ी अपील की है।

हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत के 130 करोड़ से अधिक भाई बहन राष्ट्रवाद के स्तंभ है, राष्ट्रवाद इन्हीं में निहित है और इन भाई बहनों के सम्मुख तेजी से बढ़ती बेरोजगारी, निरंतर घटते रोजगार, खेती और किसानों की बदहाली, बढ़ती हुई असहिष्णुता, नफरत, घृणा, महिलाओं पर बढ़ते हुए अत्याचार, निरंतर गिरती हुई अर्थव्यवस्था के बड़े सवाल हैं, जो इनके जीवन को कुप्रभावित कर रहे हैं, उसपर बुरा असर डाल रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि वर्ष 2019 के आम चुनावों से ही इन सवालों का हल निकलना है। बिना प्रलोभन व उकसावे में आए सोच-समझकर वोट देना सबसे बड़ा राष्ट्रवाद है। राष्ट्रवाद को एक पार्टी की जागीर बनाने की अपवित्र कोशिशों से सावधान रहें।

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे