अतिथि शिक्षकों पर मेहरबानी, अल्पकालिक शिक्षक सेवा नियमावली मंजूर

  1. Home
  2. Dehradun

अतिथि शिक्षकों पर मेहरबानी, अल्पकालिक शिक्षक सेवा नियमावली मंजूर

हरीश रावत सरकार ने अतिथि शिक्षकों के लिए अल्पकालिक शिक्षक सेवा नियमावली को मंजूरी दे दी है। बुधवार को हुई हरीश रावत कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला लिया गया। जिसके बाद सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को हटाना अब मुमकिन नहीं होगा। नियमित नियुक्ति में अतिथि शिक्षकों को अधिमान दिया


 

हरीश रावत सरकार ने अतिथि शिक्षकों के लिए अल्पकालिक शिक्षक सेवा नियमावली को मंजूरी दे दी है।

बुधवार को हुई हरीश रावत कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला लिया गया। जिसके बाद सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को हटाना अब मुमकिन नहीं होगा। नियमित नियुक्ति में अतिथि शिक्षकों को अधिमान दिया जाएगा।

अतिथि शिक्षकों को लाभ देने के लिए अल्पकालिक शिक्षक सेवा भर्ती नियमावली के साथ ही उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा प्रवक्ता संवर्ग सेवा नियमावली और उत्तराखंड अधीनस्थ शिक्षा प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी सेवा नियमावली में संशोधन को भी हरी झंडी दिखाई गई। इन संशोधनों के बाद एलटी और प्रवक्ता के रिक्त पदों पर कार्यरत अतिथि शिक्षकों के रोजगार पर खतरा नहीं मंडराएगा। नियमित नियुक्ति होने पर उन्हें वरीयता अंक दिए जाएंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे