छात्रों के चरित्र निर्माण में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान: मुख्यमंत्री

  1. Home
  2. Dehradun

छात्रों के चरित्र निर्माण में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर मनाये जाने वाले शिक्षक दिवस पर प्रदेश के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं को हार्दिक बधाई दी है। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री रावत ने कहा है कि छात्रों के चरित्र निर्माण एवं उन्हें देश का


मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर मनाये जाने वाले शिक्षक दिवस पर प्रदेश के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं को हार्दिक बधाई दी है। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री रावत ने कहा है कि छात्रों के चरित्र निर्माण एवं उन्हें देश का योग्य नागरिक बनाने में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक समाज के पथ प्रदर्शक भी है। अच्छी शिक्षा के माध्यम से ही देश का सुनियोजित विकास एवं भविष्य निर्धारित किया जा सकता है और इसमें शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है।
मुख्यमंत्री रावत ने राज्य में शिक्षा के नये आयामों को प्रभावशाली ढंग से कार्यान्वित करने हेतु शिक्षकों से विशेष प्रयास करने की भी अपेक्षा की है। मुख्यमंत्री रावत ने अपने बधाई संदेश में शिक्षकों से सम्पूर्ण साक्षरता के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए भी प्रेरणात्मक रूप से कार्य करने का आह्वान किया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे