मंत्री बने टम्टा का रावत पर निशाना, कहा- आपदा पर ना करें राजनीति

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

मंत्री बने टम्टा का रावत पर निशाना, कहा- आपदा पर ना करें राजनीति

मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पहली बार कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी पहुंचे केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्यमंत्री हरीश रावत पर आपद के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को आपदा पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आर्मी, एसएसबी, आईटीबीपी, एनडीआरएफ जो


मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पहली बार कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी पहुंचे केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्यमंत्री हरीश रावत पर आपद के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को आपदा पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आर्मी, एसएसबी, आईटीबीपी, एनडीआरएफ जो भी मदद कर रहे है वे भी केन्द्र सरकार ही करा रही है। राज्य सरकार को राजनीति छोड़ प्रस्ताव बनाकर केन्द्र को भेजना चाहिए जो अभी तक नहीं भेजा गया है। टम्टा ने कहा कि अब तो वे केन्द्र में मंत्री है उन्हीं के हाथों प्रस्ताव भेज सकते हैं लेकिन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अब तक उनसे फोन में बात तक नहीं की है। वहीं टम्टा ने आपदा प्रभावित गांवों के विस्थापन के लिये विशेष खाका तैयार करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि विस्थापन के लिये केन्द्र सरकार से फॉरेस्ट की क्लीयेरेंस कराना उनकी जिम्मेदारी है राज्य सरकार केन्द्र को प्रस्ताव बनाकर तो भेजे।  केंद्र सरकार आपदा पीड़ितों की मदद को तैयार है। उन्होंने कहा हरीश रावत को बयानबाजी करने के बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर बात क्यों नहीं करते। पीएम ने आपदा में पूरी मदद का भरोसा दिया है।

टम्टा ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती आपदा पीड़ितों से मुलाकात भी की। टम्टा ने पीड़ितों को मदद का पूरा भरोसा दिया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे