टिहरी के इस गांव में आज पहली बार पडेंगे किसी मुख्यमंत्री के कदम

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Tehri-Garhwal

टिहरी के इस गांव में आज पहली बार पडेंगे किसी मुख्यमंत्री के कदम

टिहरी जिले का सुदूरवर्ती गंगी गांव में न तो बिजली है, न सड़क की सुविधा ही। गांव पहुंचने के लिए सड़क से 12 किमी की दूरी पैदल नापनी पड़ती है। इसी अभावग्रस्त गांव में पहली बार आज कोई मुख्यमंत्री पहुंचेगा। मुख्यमंत्री हरीश रावत आज गंगी गांव के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी


टिहरी जिले का सुदूरवर्ती गंगी गांव में न तो बिजली है, न सड़क की सुविधा ही। गांव पहुंचने के लिए सड़क से 12 किमी की दूरी पैदल नापनी पड़ती है। इसी अभावग्रस्त गांव में पहली बार आज कोई मुख्यमंत्री पहुंचेगा।

मुख्यमंत्री हरीश रावत आज गंगी गांव के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी इंदुधर बौड़ाई बुधवार को गंगी पहुंच गए। राज्य बनने के बाद गंगी में कदम रखने वाले वह पहले डीएम हैं।

मुख्यमंत्री रावत के गंगी दौरे को लेकर गांव की 700 की आबादी में खासा उत्साह है। ऐसा होना स्वाभाविक भी है। जिस गांव की ओर झांकने की आज तक डीएम तक ने जरूरत न समझी हो, वहां सीएम का आगमन सपने का सच हो जाना जैसा है। सो गंगीवासी बेसब्री से मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहे हैं। ग्रामीणों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री कज दौरे से उनके गांव की तस्वीर बदलेगी।

जिलाधिकारी इंदुधर बौड़ाई ने बताया कि मुख्यमंत्री हरीश रावत गुरुवार दोपहर बारह बजे से पहले गंगी पहुंच जाएंगे। यहां वे विभिन्न विकास कार्यो के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे