रावत ने महासू देवता से मांगा चुनाव में कांग्रेस की जीत का आशीर्वाद

  1. Home
  2. Dehradun

रावत ने महासू देवता से मांगा चुनाव में कांग्रेस की जीत का आशीर्वाद

मुख्यमंत्री हरीश रावत रविवार को त्यूणी तहसील से सटे पड़ोसी राज्य हिमाचल के सीमावर्ती गांव थंगाड पहुंचे। सीएम रावत ने थंगाड गांव स्थित चालदा महासू देवता मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर देवता से आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत का आशीर्वाद लिया। दौरे पर आए सीएम रावत ने सीमावर्ती गांवों में बसे


मुख्यमंत्री हरीश रावत रविवार को त्यूणी तहसील से सटे पड़ोसी राज्य हिमाचल के सीमावर्ती गांव थंगाड पहुंचे।

सीएम रावत ने थंगाड गांव स्थित चालदा महासू देवता मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर देवता से आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत का आशीर्वाद लिया।
दौरे पर आए सीएम रावत ने सीमावर्ती गांवों में बसे ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। त्यूणी क्षेत्र से सटे हिमाचल के किरन व टेलर पंचायत की ग्रामीण जनता ने सीएम से दोनों राज्य की सीमावर्ती पंचायतों को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग की।
सीएम रावत ने उत्तराखंड की सीमांत तहसील त्यूणी से सटे हिमाचल के किरन व टेलर पंचायत की ग्रामीण जनता को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए त्यूणी-रडू-मुंधोल मार्ग का विस्तारीकरण कर हिमाचल के बलाणू-कितरौली-थंगाण गांव तक नई सड़क बनाने के साथ हिमाचल के सीमावर्ती अन्य गांवों को इंटर स्टेट कनेक्टिविटी से जोड़ने को जेपीआरआर हाईवे के रिशाणू से सरनाड़ होते कोटगांव तक व हेडसू से बाकलन होते टेलर गांव तक तीन नए मोटर मार्ग बनाने की घोषणा की।
सीएम ने कहा जौनसार-बावर व हिमाचल के ईष्ट देव चालदा महासू देवता के दर्शन करने की इच्छा उनकी काफी पहले से थी जो आज पूरी हो गई।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे