मंत्रिमंडल विस्तार में गढ़वाल के विधायकों की होगी बल्ले-बल्ले

  1. Home
  2. Dehradun

मंत्रिमंडल विस्तार में गढ़वाल के विधायकों की होगी बल्ले-बल्ले

मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि भविष्य में होने वाले मंत्रिमंडल के विस्तार में अब कोई गलती नहीं की जाएगी। रावत ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में क्षेत्रीय असंतुलन को दूर किया जाएगा। गौरतलब है कि कांग्रेस के अंदर ये बात उठ रही थी कि सरकार में सारे अहम पद कुमऊं के हिस्से में


मंत्रिमंडल विस्तार में गढ़वाल के विधायकों की होगी बल्ले-बल्ले

मंत्रिमंडल विस्तार में गढ़वाल के विधायकों की होगी बल्ले-बल्लेमुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि भविष्य में होने वाले मंत्रिमंडल के विस्तार में अब कोई गलती नहीं की जाएगी। रावत ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में क्षेत्रीय असंतुलन को दूर किया जाएगा।  गौरतलब है कि कांग्रेस के अंदर ये बात उठ रही थी कि सरकार में सारे अहम पद कुमऊं के हिस्से में हैं जबकि गढ़वाल को उसके मुकाबले प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है।

कुमाऊं के हिस्से में अहम पद | मुख्यमंत्री हरीश रावत से लेकर, विधानसभा अध्यक्ष और सरकार में नंबर दो की पोजिशन में इंदिरा हृद्येश तक कुमांऊं से हैं, यहां तक की राज्यसभा सीट के लिए प्रदीप टम्टा को टिकट दिया गया और वो भी कुमाऊं से ही आते हैं। राज्यभा सीट से चूक गए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय खुद इस बात को कह चुके हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री के इस बयान को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

गढ़वाल को मिलेगा प्रतिनिधित्व | मुख्यमंत्री के मंत्रिमंडल विस्तार में क्षेत्रिय असंतुलन को दूर करने की बात से जाहिर है कि आगामी मंत्रिमंडल विस्तार में गढ़वाल के विधायकों को मंत्रिमंडल में अहम जगह मिल सकती है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे