हल्द्वानी | अब इसलिए इंदिरा हृदयेश संग उपवास पर बैठेंगे पूर्व CM हरीश रावत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी | अब इसलिए इंदिरा हृदयेश संग उपवास पर बैठेंगे पूर्व CM हरीश रावत

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने राज्य की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार पर डेंगू की रोकथाम पर विफल रहने का आरोप लगाया है और ऐलान किया है कि वे इसके खिलाफ इंदिरा हृय्देश संग उपवास पर बैठेंगे। हरीश रावत ने कहा कि भाजपा के लोगों में डेंगू को लेकर चिन्ता व्यक्त


हल्द्वानी | अब इसलिए इंदिरा हृदयेश संग उपवास पर बैठेंगे पूर्व CM हरीश रावत

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने राज्य की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार पर डेंगू की रोकथाम पर विफल रहने का आरोप लगाया है और ऐलान किया है कि वे इसके खिलाफ इंदिरा हृय्देश संग उपवास पर बैठेंगे।

हरीश रावत ने कहा कि भाजपा के लोगों में डेंगू को लेकर चिन्ता व्यक्त करने वाले, लोगों के उपहास उड़ाने की कुछ प्रथा सी चल पड़ी है। मुख्यमंत्री के हास्यास्पत डेंगू को लेकर बयान के बाद, अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी उसमें कूद पड़े हैं। इन्दिरा जी ने एक बहुत सही फैसला लिया है कि, यदि प्रशासन उचित व्यवस्था नहीं करता है, तो उसके विरोध में लोकतांत्रिक तरीके से विरोध दर्ज करने के लिये, वो उपवास करेंगी।

हल्द्वानी | अब इसलिए इंदिरा हृदयेश संग उपवास पर बैठेंगे पूर्व CM हरीश रावत

रावत ने कहा कि अजय भट्ट जी, उनको उम्र का हवाला देकर, उपवास न करने की सलाह दे रहे हैं और अब हमारा प्रयास रहेगा, जिस दिन इन्दिरा जी उपवास करें, उस दिन एकात नहीं, बल्कि एकात दर्जन उम्रदार लोग, उनके साथ उपवास पर बैठेंगे।

कथित स्टिंग पर हरीश रावत ने क्यों कहा- मैं उसका दण्ड भुगतने के लिये तैयार हूं

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub