उत्तराखंड के इन 8 जिलों में कहर बरपा सकती है बारिश, सतर्क रहें
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में बारिश लगातार कहर बरपा रही है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश से जहां नदियां उफान पर है, वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में किसी अनहोनी के डर से लोग खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं। मौसम विभाग की ओर से भी लोगों को फिलहाल राहत भरी खबर नहीं मिल

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में बारिश लगातार कहर बरपा रही है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश से जहां नदियां उफान पर है, वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में किसी अनहोनी के डर से लोग खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं।
मौसम विभाग की ओर से भी लोगों को फिलहाल राहत भरी खबर नहीं मिल रही है। मौसम विभाग ने अभी और अगले 24 घंटे भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने 13 जुलाई को भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में इन क्षेत्रों में खास तौर पर लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है।
(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)
अच्छी ख़बर | देहरादून-काठगोदाम के बीच शताब्दी की तर्ज पर चलेगी नई ट्रेन
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे