त्यूणी में फटा बादल, 1 का मौत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

त्यूणी में फटा बादल, 1 का मौत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मौसम विभाग की लगातार चेतावनी के बाद अब उत्तराखंड में मौसम करवट बदलने लगा है। उत्तराखंड के कई हिस्सो में बारिश होने के साथ तेज हवाएं चलने लगी है। इसी बीज खबर आयी है कि देहरादून से 180 किलोमीटर दूर त्यूणी क्षेत्र में बादल फटा है। बादल फटने से खेतों में मलबा घुसने


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मौसम विभाग की लगातार चेतावनी के बाद अब उत्तराखंड में मौसम करवट बदलने लगा है। उत्तराखंड के कई हिस्सो में बारिश होने के साथ तेज हवाएं चलने लगी है।

इसी बीज खबर आयी है कि देहरादून से 180 किलोमीटर दूर त्यूणी क्षेत्र में बादल फटा है। बादल फटने से खेतों में मलबा घुसने के साथ ही सड़क भी बंद हो गई है। बरसाती नाले के उफान में आधा दर्जन मवेशियों के बहने की सूचना है।

इसके अलावा बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में हल्की बारिश हो रही है। हालांकि चार धाम यात्रा मार्ग सुचारु हैं। राज्य मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटे का अलर्ट जारी करते हुए कहा कि मौसम अगले 24 घंटो में भी राहत नहीं देने वाला है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। हवा की रफ्तार 70 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सुबह देहरादून जिले में चकराता के त्यूणी क्षेत्र में सुबह बादल फट गया। तयूणी के एसडीएम बृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि सड़क पर मलबा भरने से यातायात ठप है। सड़क को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व दल नुकसान का जायजा लेने भेजा गया है।

इसके अलावा उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग और चमोली में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। देर शाम पौड़ी में भी तेज बौछारें पड़ीं। कुमाऊं के पिथौरागढ़ में मेघ जमकर बरसे। पिथौरागढ़ के धारचूला में मवेशियों को चुगाने जंगल गई एक किशोरी पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आ गई। किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई है। वह नौवीं कक्षा की छात्रा थी।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे