हेलिकॉप्टर से कीजिए चारधाम यात्रा, केदारनाथ के लिए इस साल सस्ते में मिलेगी हेली सेवा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

हेलिकॉप्टर से कीजिए चारधाम यात्रा, केदारनाथ के लिए इस साल सस्ते में मिलेगी हेली सेवा

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आप चारधाम यात्रा पर जाने का प्लान कर रहे हैं और आपके पास समय कम है तो आप हेलिकॉप्टर के जरिए अपनी यात्रा कर सकते हैं। अच्छी बात ये है कि इस बार केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवाएं पिछली बार की तुलना में सस्ती हैं। शनिवार को


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आप चारधाम यात्रा पर जाने का प्लान कर रहे हैं और आपके पास समय कम है तो आप हेलिकॉप्टर के जरिए अपनी यात्रा कर सकते हैं। अच्छी बात ये है कि इस बार  केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवाएं पिछली बार की तुलना में सस्ती हैं।

शनिवार को उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूकाडा) ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर किराया की दरें निर्धारित कर दी हैं। इसमें आठ हेलीपैडों पर हेली सेवा का किराया घटा है। जबकि गुप्तकाशी के दो हेलीपैडों से केदारनाथ की हेली सेवा महंगी पड़ेगी। डीजीसीए की ओर से हेलीपैडों का निरीक्षण करने के बाद 14 मई से केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए सेवाएं प्रारंभ होने की उम्मीद है।

केदारनाथ धाम के लिए फाटा, सेरसी के सात हेलीपैडों से किराया घटा है। जबकि गुप्तकाशी के दो हेलीपैडों से केदारनाथ धाम की हवाई दूरी अधिक होने से किराये में बढ़ोतरी हुई है। जबकि हेमकुंड साहिब के लिए घंघरिया से गोबिंद घाट हेली सेवा का किराया भी कम हुआ है।

स्थान 2018 में इतना था किराया            2019 के लिए किराया        किराया- सस्ता/महंगा
फाटा से केदारनाथ 6700 रुपये 4798 रुपये                1902 रुपये सस्ता
सेरसी से केदारनाथ 6350 रुपये 4940 रुपये                1410 रुपये सस्ता
गुप्तकाशी से केदारनाथ 7300 रुपये 8550 रुपये                1250 रुपये महंगा
गोबिंद घाट से घंघरिया 5790 रुपये 5590 रुपये                200 रुपये सस्ता

 

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे