एक अगस्त से दोपहिया वाहन में पीछे बैठने वाले के लिए भी हैलमेट अनिवार्य

  1. Home
  2. Dehradun

एक अगस्त से दोपहिया वाहन में पीछे बैठने वाले के लिए भी हैलमेट अनिवार्य

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में एक अगस्त से आमजन से जुड़े दो अहम बदलाव होने जा रहे हैं। एक अगस्त से जहां प्रदेशभर में पॉलीथीन पर बैन लग जाएगा, वहीं अब दोपहिया वाहनों पर पीछे बैठने वाले व्यक्ति को भी हैलमेट पहना होगा। ये भी पढ़ें– यहां छिपा है राज़ | जानिए कैसे होगा कलयुग


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में एक अगस्त से आमजन से जुड़े दो अहम बदलाव होने जा रहे हैं। एक अगस्त से जहां प्रदेशभर में पॉलीथीन पर बैन लग जाएगा, वहीं अब दोपहिया वाहनों पर पीछे बैठने वाले व्यक्ति को भी हैलमेट पहना होगा। ये भी पढ़ें– यहां छिपा है राज़ | जानिए कैसे होगा कलयुग का अंत

देहरादून में दोपहिया वाहनों पर सवार होने वाले लोगों को एक अगस्त से इस नए नियम को फॉलो करना होगा। दस अगस्त के बाद नियम का उल्लंघन करने पर पुलिस विशेष अभियान चलाकर वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

आपको बता दें कोर्ट ने प्रदेश सरकार को दोपहिया वाहनों पर पिछली सवारियों के लिए भी हेलमेट अनिवार्य करने के आदेश दिए थे। ये भी पढ़ें- पुलिस इंस्पेक्टर सहित 45 हजार पदों पर बंपर भर्तियां, पूरी जानकारी यहां

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे