हेमकुंड साहिब के कपाट खुले, पहले दिन आठ हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

हेमकुंड साहिब के कपाट खुले, पहले दिन आठ हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

जोशीमठ (उत्तराखंड पोस्ट)सिक्खों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट शनिवार को सुबह नौ बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।शनिवार सुबह गुरुग्रंथ साहिब को पंच प्यारे की अगुवाई में दरबार साहिब में लाया गया। इसके बाद अखंड पाठ किया गया शुक्रवार को सुबह आठ बजे गोविंदघाट से तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना हुआ और देर


हेमकुंड साहिब के कपाट खुले, पहले दिन आठ हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

जोशीमठ (उत्तराखंड पोस्ट)सिक्खों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट शनिवार को सुबह नौ बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।शनिवार सुबह गुरुग्रंथ साहिब को पंच प्यारे की अगुवाई में दरबार साहिब में लाया गया। इसके बाद अखंड पाठ किया गया

शुक्रवार को सुबह आठ बजे गोविंदघाट से तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना हुआ और देर शाम घांघरिया पहुंचा। पहले जत्थे में करीब आठ हजार तीर्थयात्री पंच प्यारों की अगुवाई में हेमकुंढ साहिब पहुंचे।

गोविंदघाट से 21 किलोमीटर दूर हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा समुद्र तल से 15,000 फीट की ऊंचाई पर है। विश्वप्रसिद्ध सिख तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के बाद फिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाए हैं।हेमकुंड साहिब के कपाट खुले, पहले दिन आठ हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

गुरुग्रंथ साहिब को पंच प्यारों की अगुवाई में सच्च खंड से दरवार हॉल में लाया गया, जहां पहली अरदास के साथ सुखमनी साहिब के पाठ और शब्द कीर्तन किया गया। उसके बाद दोपहर में दूसरी अरदास के साथ हुकम नामा लिया जाएगा और श्री हेमकुंड साहिब का इतिहास भक्तों को बताया जाएगा।यात्रा शुरू होने से गोविंदघाट में भी रौनक बढ़ गई है। सभी दुकानें सज गई हैं।

 हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे