‘होम स्टे टूरिज्म’ आमदनी का बेहतर जरिया, पलायन भी रुकेगा: राज्यपाल

  1. Home
  2. Dehradun

‘होम स्टे टूरिज्म’ आमदनी का बेहतर जरिया, पलायन भी रुकेगा: राज्यपाल

युवाओं में कौशल विकास पर विशेष ध्यान दे रहे राज्यपाल डॉ कृष्ण कांत पॉल से आज ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ के अन्तर्गत देहरादून में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर रही संस्था से प्रशिक्षित युवाओं के दल ने राजभवन में मुलाकात की। राज्यपाल ने संस्था के प्रमुख रमेश पेटवाल से कहा कि उत्तराखण्ड के दूरस्थ


युवाओं में कौशल विकास पर विशेष ध्यान दे रहे राज्यपाल डॉ कृष्ण कांत पॉल से आज ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ के अन्तर्गत देहरादून में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर रही संस्था से प्रशिक्षित युवाओं के दल ने राजभवन में मुलाकात की।

राज्यपाल ने संस्था के प्रमुख रमेश पेटवाल से कहा कि उत्तराखण्ड के दूरस्थ व ग्रामीण इलाकों के जो युवा अपरिहार्य कारणों से हाईस्कूल या इंटर से आगे पढ़ाई नहीं कर पाते हैं उनके लिये बाजार की माँग के अनुरूप विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों से सम्बन्धित अल्पकालिक प्रशिक्षण बहुत लाभकारी होंगे। राज्यपाल ने कौशल विकास प्रशिक्षण के अन्तर्गत कम्प्यूटर प्रशिक्षण को प्राथमिकता दिए जाने पर बल देते हुए इसके कई फायदे बताये।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में पर्यटन विकास की अपार सम्भावनाएं हैं। यहां पर  होम स्टे जैसी योजना बहुत लाभकारी साबित हो सकती हैं। इसके लिए कम्प्यूटर का ज्ञान और इंटरनेट बहुत मददगार रहेगा। ‘होम स्टे टूरिज्म’ घर बैठे आमदनी का एक बेहतर जरिया बन सकता है इससे पलायन को भी काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकेगा। इसके साथ-साथ हास्पिटेलिटी(आतिथ्य)तथा योग सम्बन्धी प्रशिक्षण भी लाभकारी क्षेत्र हैं। योग के प्रति लोगों की बढ़ती रूचि को देखते हुए योग के अल्प अवधि के प्रशिक्षण पर भी विशेष ध्यान केन्द्रित किया जा सकता है।

राज्यपाल से मिलने आए ये सभी युवा टिहरी, चमोली और देहरादून जनपदों के थे जो अल्पकालीन(45दिन) प्रशिक्षण के बाद देहरादून शहर के विभिन्न व्यावसायिक संस्थानों में कार्यरत हैं। संस्था के प्रमुख द्वारा राज्यपाल को अवगत कराया गया कि वर्तमान में युवाओं को सेल्स, मार्केटिंग, हैल्थ, मैन्यूफैक्चरिंग तथा टैक्सटाईल व्यवसाय सम्बन्धी ट्रैनिंग दी जा रही है जिसमें तत्काल जॉब भी मिल रही है। युवाओं से परिचय के दौरान राज्यपाल ने उनके प्रशिक्षण, प्रशिक्षणोपरान्त मिली नौकरी, उनके अनुभव तथा अभिरूचियों के विषय में जानकारी लेने के साथ ही निरन्तर दक्षता/कौशल विकास के लिए प्रेरित किया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे