कोर्ट की सख्ती का दिखा असर, हरिद्वार में होटल और आश्रम सील

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

कोर्ट की सख्ती का दिखा असर, हरिद्वार में होटल और आश्रम सील

उत्तराखंड में हाईकोर्ट की सख्ती के बाद हरकत में आए प्रशासन ने गंगा को प्रदूषित करने वाले होटल, धर्मशाला और आश्रमों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हरिद्वार में शुक्रवार को प्रशासन ने एक होटल और एक आश्रम को सील कर दिया है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile


कोर्ट की सख्ती का दिखा असर, हरिद्वार में होटल और आश्रम सील

उत्तराखंड में हाईकोर्ट  की सख्ती के बाद हरकत में आए प्रशासन ने गंगा को प्रदूषित करने वाले होटल, धर्मशाला और आश्रमों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हरिद्वार में शुक्रवार को प्रशासन ने एक होटल और एक आश्रम को सील कर दिया है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

प्रशासन ने हरिद्वार के ऐसे 125 आश्रम, धर्मशालाओं और होटलों को चिह्नित किया था जो सीधे गंगा में मैला उड़ेल रहे हैं। नोटिस मिलने पर इनमें से 46 प्रतिष्ठानों ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगवा लिये, लेकिन 79 प्रतिष्ठानों ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। प्रशासन पूर्व में भी दो बार इन प्रतिष्ठानों को नोटिस भेज चुका है। बुधवार को एक बार फिर सभी 79 प्रतिष्ठानों को नोटिस भेजा गया। इस 28 प्रतिष्ठानों ने नोटिस के जवाब में जल्द एसटीपी लगवाने का आश्वासन दिया है। शुक्रवार को नोटिस की समयावधि बीतने के बाद नगर आयुक्त अशोक पांडेय और  गंगा अनुरक्षण इकाई के अधिकारियों ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की।

कोर्ट की सख्ती का दिखा असर, हरिद्वार में होटल और आश्रम सील

प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ सबसे पहले भूपतवाला के शिवसदन आश्रम पहुंची। आश्रम के मैनेजर मुकेश ने टीम से थोड़ा वक्त देने का आग्रह किया, लेकिन टीम ने इंकार कर दिया। इसके बाद टीम होटल तारा विन पहुंची और होटल को सील कर दिया।

नगर आयुक्त अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि कार्रवाई शनिवार को भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि चिह्नित प्रतिष्ठानों से एसटीपी को लेकर शपथ पत्र लिया जा रहा है। जिन्होंने शपथपत्र दे दिए हैं प्रदूषण  नियंत्रण बोर्ड और गंगा अनुरक्षण इकाई उनका सत्यापन करेगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे