केंद्रीय मंत्री निशंक की बेटी को मिला गोल्ड, ट्विटर पर हो गए ट्रोल, लिखी ऐसी बातें

  1. Home
  2. Country

केंद्रीय मंत्री निशंक की बेटी को मिला गोल्ड, ट्विटर पर हो गए ट्रोल, लिखी ऐसी बातें

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) केंद्रीय मनव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी विदुषी ने एमिटी विश्वविद्यालय की विधि (लॉ) की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया है। निशंक ने खुद ट्वीट कर इस जानकारी को साझा किया है। निशंक ने लिखा कि ‘हर्ष और गौरव से आपके साथ साझा


केंद्रीय मंत्री निशंक की बेटी को मिला गोल्ड, ट्विटर पर हो गए ट्रोल, लिखी ऐसी बातें

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) केंद्रीय मनव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी विदुषी ने एमिटी विश्वविद्यालय की विधि (लॉ) की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया है।

निशंक ने खुद ट्वीट कर इस जानकारी को साझा किया है। निशंक ने लिखा कि ‘हर्ष और गौरव से आपके साथ साझा करना चाहता हूं कि मेरी छोटी बेटी विदुषी निशंक ने एमिटी विश्वविद्यालय की विधि (लॉ) की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया है.

शिक्षा मंत्री ने कुछ अन्य ट्वीट में यह भी लिखा- ‘बेटी विदुषी! तुम हमेशा से ही बहुत प्रतिभाशाली रही हो, तुम अपने क्षेत्र विशेष में प्रखरता, सेवा भाव, समर्पण से सफलता के नए आयाम तक पहुंचो. मेरा आशीर्वाद और शुभकामनाएं सदैव तुम्हारे साथ है.’

शिक्षा मंत्री ने अपनी बेटी श्रेयसी का भी जिक्र एक ट्वीट में किया. उन्होंने लिखा- ‘पिता के रूप में मैं तब भी अत्यंत गौरवान्वित हुआ जब बेटी श्रेयसी निशंक ने भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त किया था. मेरी तीनों बेटियां सच में मेरा अभिमान हैं, स्वाभिमान है… मेरा गौरव हैं.’

निशंक के इस ट्विट पर ट्विटर पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। कई लोगों ने ट्विटर पर शिक्षा मंत्री से कहा कि आप एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी का प्रमोशन कर रहे हैं, जबकि आपको सरकारी यूनिवर्सिटी को भी इतना बेहतर करने पर ध्यान देना चाहिए।

कई लोगों ने जेएनयू छात्रों के हालिया प्रदर्शन को याद दिलाया और कहा कि वहां पढ़ने वाली छात्राएं भी बेटियां हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत है। कई यूजर्स ने जेएनयू छात्रों के प्रदर्शन की फोटोज भी शिक्षा मंत्री को ट्वीट कर दिए जिनमें छात्रों को पुलिस उठाकर ले जाती दिख रही हैं।

https://twitter.com/GauravRana102/status/1199498918251220992

ट्विटर पर यूजर @jaspal_negi ने लिखा कि बच्चे तो नेताओं के बन पाते हैं क्योंकि वो amity जैसी महंगी फीस देने में सक्षम हैं। बेरोजगार मतदाताओं के बच्चे कैसे बन पाएंगे जो JNU की मामूली फीस भरने में भी अक्षम हैं। खैर आपको और बिटिया को हार्दिक बधाई।

एक अन्य यूजर @SagarBelwal ने लिखा कि अब तो संबंधित मंत्रालय भी आपके पास है तो कोशिश करिए कि उत्तराखंड के छात्र लॉ कुमाऊं विश्विद्यालय अल्मोड़ा कैंपस से करें। प्राइवेट से करने की नौबत न आए क्योंकि इतना पैसा हर छात्र के पास नहीं होता।

@koushikM_ ने ट्वीट किया- खुद की बेटों-बेटियों को पढ़ाओ-लिखाओ और आम युवाओं से हिन्दू-मुस्लिम करवाओ, कावड़ उठवाओ, गौशाला खुलवाओ. कभी विदुषी दीदी को भी भेजो दुर्गा वाहिनी की सभा में या प्रज्ञा ठाकुर के सानिध्य में।

https://twitter.com/koushikM_/status/1199571212449435649

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे