जिस नियम से इंग्लैंड ने जीता था World Cup, उस नियम को ICC ने किया रद्द

  1. Home
  2. Sports

जिस नियम से इंग्लैंड ने जीता था World Cup, उस नियम को ICC ने किया रद्द

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) लॉर्ड्स में खेले गए 2019 के वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लेंड ने बाउंड्री के आधार पर जीत हासिल की थी। इस नियम की वजह से पूरे क्रिकेट जगत में काफी विवाद हुआ। लेकिन अब ICC ने उस नियम को रद्द कर दिया है। आईसीसी ने कहा कि ग्रुप स्टेज


जिस नियम से इंग्लैंड ने जीता था World Cup, उस नियम को ICC ने किया रद्द

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) लॉर्ड्स में खेले गए 2019 के वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लेंड ने बाउंड्री के आधार पर जीत हासिल की थी। इस नियम की वजह से पूरे क्रिकेट जगत में काफी विवाद हुआ। लेकिन अब ICC ने उस नियम को रद्द कर दिया है।

आईसीसी ने कहा कि ग्रुप स्टेज में अगर सुपर ओवर टाई रहता है तो इसके बाद मुकाबला टाई रहेगा। वहीं सेमीफाइनल और फाइनल में अगर सुपर ओवर होता है तो ऐसे में जो भी टीम ज्यादा रन बनाती है वो विजेता घोषित होगी। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में सुपर ओवर तब तक जारी रहेगा जब तक एक टीम दूसरी टीम से ज्यादा रन नहीं बना लेती।

सोमवार को हुई आईसीसी की बोर्ड की बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया कि आईसीसी क्रिकेट समिति, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईसी) की समिति की सिफारिश के बाद यह सहमति बनी कि सुपर ओवर का उपयोग आईसीसी के मैचों में जारी रहेगा। इसे तब तक किया जाएगा जब तक टूर्नामेंट का परिणाम स्पष्ट तरीके से नहीं निकल जाए। कहा गया कि इस मामले में क्रिकेट समिति और सीईसी दोनों सहमत थे कि खेल को रोमांचक और आकर्षक बनाने के लिए एकदिवसीय और टी20 वर्ल्ड कप के सभी मैचों में इसका इस्तेमाल किया जाएगा।

जिस नियम से इंग्लैंड ने जीता था World Cup, उस नियम को ICC ने किया रद्द

गौरतलब हो कि बीते 14 जुलाई को ऐतिहासिक लॉर्डस मैदान पर खेले गए फाइनल मैच न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए और इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए 242 रनों की जरूरत थी, लेकिन मेजबानी टीम भी 50 ओवर में 241 रन ही बना सका और मैच टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर कराया गया, जिसमें इंग्लैंड ने 15 रन बनाए और बाद में न्यूज़ीलैंड सिर्फ 15 रन ही बना पाया। इसलिए मैच यहां भी टाई हो गया। यहां तक भी जब कोई नतीजा नहीं निकला तो मैच में किस टीम की ओर से बाउंड्री ज्यादा (बाउंड्री काउंट) लगी उसके आधार पर मैच का नतीजा निकला। इंग्लैंड ने अपनी पारी में कुल 26 बाउंड्री लगाई थी और न्यूजीलैंड ने कुल 17 बाउंड्री लगाई थी। इस आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे