परेशानी से बचना है तो Cancel कर लें अपना नैनीताल का टूर, जानिए वजह

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

परेशानी से बचना है तो Cancel कर लें अपना नैनीताल का टूर, जानिए वजह

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अगर आप भी इस गर्मी की छुट्टियों में नैनीताल जाने का प्लान बना रहे है तो एक बार फिर से सोच लीजिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि भारी संख्या में देशी-विदेशी पर्रयटकों के नैनीताल पहुंचने के कारण वहां पर पार्किंग की बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है। ऐसे में स्थानीय अधिकारियों ने


नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरोअगर आप भी इस गर्मी की छुट्टियों में नैनीताल जाने का प्लान बना रहे है तो एक बार फिर से सोच लीजिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि भारी संख्या में देशी-विदेशी पर्रयटकों के नैनीताल पहुंचने के कारण वहां पर पार्किंग की बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है।

ऐसे में स्थानीय अधिकारियों ने निजी वाहनों में आ रहे पर्यटकों से अपील की है कि वे अपनी गाड़ियों को शहर की सीमा के बाहर छोड़कर हीं शहर में प्रवेश करें। शहर में विभिन्न स्थानों पर इस संबंध में बैनर लगाए गए हैं। इन बैनर में नैनीताल हाउसफुल लिखा हुआ है और ये बैनर शहर में कई स्थान पर लगे हैं। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने शहर में यातायात की लचर व्यवस्था के लिए अधिकारियों को लताड़ा था। इसके बाद यह कदम उठाया गया है।

नैनीताल के यातायात पुलिस के प्रभारी महेश चंद्र ने बताया कि ये बैनर कल लगाए गए क्योंकि अधिकारियों को यातायात को नियंत्रित करने में खासी मशक्कत हो रही है। नैनीताल में 12 पार्किंग स्थल हैं, जिसमें कुल 2,000 चारपहिया वाहनों को रखा जा सकता है लेकिन शहर में प्रतिदिन तीन से चार हजार वाहन आ रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश से सप्ताहांत में सैलानियों के आने पर यातायात की स्थिति नियंत्रण से बिल्कुल बाहर हो जा रही है। उन्होंने कहा, ”ऐसी स्थिति में हमारे पास पर्यटकों से शहर की सीमा के बाहर वाहन छोड़कर आने का आग्रह करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। पर्यटकों के वाहनों को शहर के बाहरी इलाके कालाढूंगी, नारायण नगर, रूसी बायपास के पास अस्थायी तौर पर रोका जा रहा है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

उत्तराखंड पर्यटन | नैनीताल जाने से पहले जान लें ये 5 ज़रूरी बातें

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे