अंतरिक्ष से ऐसी नजर आ रही है सरदार पटेल की प्रतिमा ‘Statue Of Unity’

  1. Home
  2. Country

अंतरिक्ष से ऐसी नजर आ रही है सरदार पटेल की प्रतिमा ‘Statue Of Unity’

अहमदाबाद (उत्तराखंड पोस्ट) बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति, ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण किया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के नाम से बनाई गई सरदार पटेल की ये विशाल प्रतिमा को अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है। अमेरिका के सैटेलाइट नेटवर्क ने शुक्रवार को इस


अहमदाबाद (उत्तराखंड पोस्ट) बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति, ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण किया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के नाम से बनाई गई सरदार पटेल की ये विशाल प्रतिमा को अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है।

अमेरिका के सैटेलाइट नेटवर्क ने शुक्रवार को इस प्रतिमा की अंतरिक्ष से ली गई तस्वीर ट्वीट की हैं। यह तस्वीर 15 नवंबर को खींची गई थी। आपको बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में नर्मदा नदी के किनारे बनी यह प्रतिमा 182 मीटर यानी 597 फीट की है।

बता दें कि सरदार पटेल की इस प्रतिमा की ऊंचाई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से दोगुनी है। प्रतिमा की निर्माण का सरदार सरोवर बांध के पास साधु बेट पर किया गया गया है। मूर्ति के निर्माण में 70,000 टन सीमेंट, 18,500 टन मजबूत लोहा, 6,000 टन स्टील और 1,700 मीट्रिक टन कांसे का प्रयोग किया गया है।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे