बोर्ड परीक्षार्थी ध्यान दें, CBSE ने जारी किया ये निर्देश, परीक्षा देने में हो सकती है मुश्किल

  1. Home
  2. Uttarakhand

बोर्ड परीक्षार्थी ध्यान दें, CBSE ने जारी किया ये निर्देश, परीक्षा देने में हो सकती है मुश्किल

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) CBSE ने एक निर्देश जारी किया है जो शायद अभिभावको को परेशान कर सकता है। दरअसल, बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में शामिल होने को छात्र-छात्राओं के लिए एक जनवरी 2019 तक 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। जानकारी के मुताबिक सभी प्रधानाचार्यों को भेजे गए निर्देश में


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) CBSE ने एक निर्देश जारी किया है जो शायद अभिभावको को परेशान कर सकता है। दरअसल, बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में शामिल होने को छात्र-छात्राओं के लिए एक जनवरी 2019 तक 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य कर दी है।

जानकारी के मुताबिक सभी प्रधानाचार्यों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि छात्रों की उपस्थिति मानक के अनुसार नहीं होने पर उन्हें परीक्षा से रोक दिया जाए। बोर्ड की ओर से इस प्रकार का आदेश पहली बार जारी किया गया है। सीबीएसई के पत्र में कहा गया है कि यह निर्णय हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद लिया गया है। सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों में यह आदेश समान रूप से लागू होगा।

बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीएसई ने स्कूल प्रशासन से दसवीं एवं बारहवीं के बोर्ड के छात्रों की उपस्थिति की गणना एक जनवरी 2019 तक पूरी करने को कहा है। बोर्ड की ओर से कहा गया है कि उपस्थिति कम रहने की दशा में वंचित किए गए परीक्षार्थी अपना पक्ष सीबीएसई के पास 15 जनवरी तक रख सकते हैं।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे