आधार कार्ड से जुड़ी अच्छी ख़बर, अब इन लोगों की मुश्किल होगी आसान

  1. Home
  2. Dehradun

आधार कार्ड से जुड़ी अच्छी ख़बर, अब इन लोगों की मुश्किल होगी आसान

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) समाज कल्याण निदेशालय ने शारीरिक रूप से दिव्यांग, बीमार और अधिक आयु के कारण चलने में लाचार लोगों का घर जाकर आधार कार्ड बनाने की योजना बनाई है। निदेशालय का मानना है कि इससे पेंशन योजना में आधार कार्ड से लिंक करने की औपचारिकता भी पूरी हो जाएगी। ये भी पढ़ें- उत्तराखंड


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) समाज कल्याण निदेशालय ने शारीरिक रूप से दिव्यांग, बीमार और अधिक आयु के कारण चलने में लाचार लोगों का घर जाकर आधार कार्ड बनाने की योजना बनाई है। निदेशालय का मानना है कि इससे पेंशन योजना में आधार कार्ड से लिंक करने की औपचारिकता भी पूरी हो जाएगी। ये भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, पूरी जानकारी यहां

समाज कल्याण निदेशालय के सहायक निदेशक केआर जोशी ने सभी जिलों के समाज कल्याण अधिकारी और प्रोबेशन अधिकारियों को पत्र भेजा है। पत्र में सभी अधिकारियों से ऐसे लाभार्थियों की रिपोर्ट मांगी गई है, जिन्होंने अभी तक शारीरिक रूप से दिव्यांग, बीमारी और अधिक आयु के कारण चलने फिरने में असमर्थता के चलते अभी तक आधार कार्ड नहीं बनाया है। ये भी पढ़ें- एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है, देखिए और समझदार बनिए

सहायक निदेशक जोशी के अनुसार ऐसे लाभार्थियों के घर-घर जाकर आधार कार्ड बनाने की योजना है। 14 अगस्त तक अधिकारियों को रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।  ये भी पढ़ें- यहां छिपा है राज़ | जानिए कैसे होगा कलयुग का अंत ?

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

मुख्यमंत्री रावत ने बताया कैसे रुकेगा उत्तराखंड से पलायन ?

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे