देहरादून में दिन-दहाड़े व्यापारी से लूटे गहने, पुलिस की वर्दी में थे बदमाश

  1. Home
  2. Dehradun

देहरादून में दिन-दहाड़े व्यापारी से लूटे गहने, पुलिस की वर्दी में थे बदमाश

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून के घंटाघर के पास पुलिस की वर्दी पहने बदमाशों ने चेकिंग का बहाना बना कर मेरठ के व्यापारी से लाखों रूपये के गहने लूट लिए गए। इलाहाबाद बैंक के पास इस घटना को अंजाम दिया गया। जानकारी के मुताबिक जब व्यापारी छह-सात व्यापारियों को गहने दिखाकर लौट रहा था। तब इस लूट को


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून के घंटाघर के पास पुलिस की वर्दी पहने बदमाशों ने चेकिंग का बहाना बना कर  मेरठ के व्यापारी से लाखों रूपये के गहने लूट लिए गए। इलाहाबाद बैंक के पास इस घटना को अंजाम दिया गया।

जानकारी के मुताबिक जब व्यापारी छह-सात व्यापारियों को गहने दिखाकर लौट रहा था। तब इस लूट को अंजाम दिया गया ।  इस दौरान सात बदमाश मौजूद थे। मितुल अपने पिता विजय रस्तौगी निवासी मेरठ के साथ देहरादून ज्वेलर्स को हीरे के जेवरात बेचने आये थे। इसी दौरान इलाहाबाद बैंक के पास कुछ लोगों ने उन्हें रोका और कहा कि चेकिंग कर रहे हैं।

मौका देखते ही एक ने मितुल को पकड़ा और दूसरे ने बैग छीन लिया।इसके बाद बाइक पर बैठकर भाग गए। बैग में करीब 14 से 15 लाख रुपये के हीरे के जेवरात थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ जांच शुरू कर दी है।एसएसआई कोतवाली अशोक राठौड़ के मुताबिक जांच जारी है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे