भारत को मिली बड़ी कामयाबी, कोरोना वायरस को आइसोलेट करने में सफलता हासिल की

  1. Home
  2. Country

भारत को मिली बड़ी कामयाबी, कोरोना वायरस को आइसोलेट करने में सफलता हासिल की

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना वायरस को लेकर भारतीय वैज्ञानिकों को बड़ी कामयाबी मिली है। वैज्ञानिकों ने भारत में लगातार सामने आ रहे संक्रमित मरीजों में स्ट्रेन की पहचान कर ली है। यही नहीं, पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के वैज्ञानिकों ने उसे अलग करने में भी सफलता हासिल कर ली है। भारत से पहले


भारत को मिली बड़ी कामयाबी, कोरोना वायरस को आइसोलेट करने में सफलता हासिल की

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना वायरस को लेकर भारतीय वैज्ञानिकों को बड़ी कामयाबी मिली है। वैज्ञानिकों ने भारत में लगातार सामने आ रहे संक्रमित मरीजों में स्ट्रेन की पहचान कर ली है। यही नहीं, पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के वैज्ञानिकों ने उसे अलग करने में भी सफलता हासिल कर ली है।

भारत से पहले चीन, जापान , थाइलैंड और अमेरिका ही वायरस को आइसोलेट करने में कामयाब हो पाए हैं। आईसीएमआर के वैज्ञानिकों ने जयपुर और आगरा के संक्रमित मरीजों में स्ट्रेन को आइसोलेट करने के बाद उसकी वुहान के स्ट्रेन से जांच की है। भारतीय मरीजों में मिला स्ट्रेन वुहान जैसा ही है दोनों में 99.98 फीसदी समानता मिली है।

आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने इसे वैज्ञानिकों की बड़ी कामयाबी मानते हुए कहा कि वायरस को पृथक करने वाला भारत दुनिया का पांचवां देश बन गया है। अब कोरोना वायरस का टीका खोजने की दिशा में वैज्ञानिक आगे बढ़ सकेंगे। अगर सब कुछ नियंत्रण में रहा तो 30 दिन के भीतर हम कोरोना वायरस पर काबू पा लेंगे।भारत को मिली बड़ी कामयाबी, कोरोना वायरस को आइसोलेट करने में सफलता हासिल की

डॉ. भार्गव ने बताया कि वैज्ञानिकों को कोरोना वायरस का पूरा सैंपल मानव शरीर के बाहर रखने में सफलता मिल चुकी है। अब शरीर के बाहर उस पर परीक्षण कर दवाई और वैक्‍सीन बनाने में आसानी होगी। अब बहुत जल्‍द कोरोना वायरस की वैक्‍सीन तैयार कर ली जाएगी। आईसीएमआर पुणे की वैज्ञानिक प्रिया अब्राहम ने कहा कि कोरोना वायरस को अलग कर भारत ने इस वैश्विक महामारी से बचाव का पहला चरण पार कर लिया है। उन्‍होंने कहा कि किसी भी महामारी को रोकने के लिए उसके वायरस की पहचान होना बेहद जरूरी होता है। ये पहला चरण होता है, जिसके बाद वैक्‍सीन और ट्रीटमेंट को लेकर काम किया जाता है।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost           

 

 

 

 

 

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे