धोनी-भुवनेश्वर ने बचाई टीम इंडिया की लाज, श्रीलंका को 3 विकेट हराया

  1. Home
  2. Sports

धोनी-भुवनेश्वर ने बचाई टीम इंडिया की लाज, श्रीलंका को 3 विकेट हराया

पाल्लेकेले [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भुवनेश्वर कुमार (नाबाद 53) और महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 45) के बीच आठवें विकेट के लिए बेहद अहम साझेदारी के दम पर भारत ने श्रीलंका को गुरुवार (24 अगस्त) को पल्लेकेले स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में तीन विकेट से हरा दिया इसी के साथ पांच वनडे मैचों की


पाल्लेकेले [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भुवनेश्वर कुमार (नाबाद 53) और महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 45) के बीच आठवें विकेट के लिए बेहद अहम साझेदारी के दम पर भारत ने श्रीलंका को गुरुवार (24 अगस्त) को पल्लेकेले स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में तीन विकेट से हरा दिया

इसी के साथ पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 की बढ़त ले ली है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 50 ओवर खेलने के बाद आठ विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए थे, लेकिन बारिश के कारण भारत को आखिर में डकवर्थ लुईस पद्वति से 47 ओवरों में 231 रन बनाने का मौका मिला। रोहित शर्मा (54) और शिखर धवन (49) ने पहले विकेट के लिये 109 रन जोड़े लेकिन इसके बाद भारत ने 12 रन के अंदर छह विकेट गंवा दिये। भारत का स्कोर एक समय सात विकेट पर 131 रन था, लेकिन पूर्व कप्तान धोनी (नाबाद 45) और भुवनेश्वर (नाबाद 53) ने यहीं से आठवें विकेट के लिये 100 रन की अटूट साझेदारी की। भारत ने आखिर में 44.2 ओवर में सात विकेट पर 231 रन बनाकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढ़त हासिल की।

इससे पहले श्रीलंका ने मिलिंदा श्रीवर्दने (58) ती अधर्शतकीय पारी और उनकी चमारा कपुगेदरा के साथ छठे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी के दम पर 236 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। श्रीलंका एक समय 121 रनों पर ही अपने पांच विकेट खो चुकी थी, लेकिन श्रीवर्दने और कपुगेदरा ने उसे जल्दी ऑल आउट होने से बचाया और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। युजवेंद्र चहल को दो विकेट मिले. हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे