दूसरे T20 में वेस्टइंडीज ने भारत को दूसरे टी-20 में 8 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

  1. Home
  2. Sports

दूसरे T20 में वेस्टइंडीज ने भारत को दूसरे टी-20 में 8 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

तिरुवनंतपुरम (उत्तराखंड पोस्ट) लिंडल सिमंस की नाबाद 67 रन की पारी के दम पर वेस्ट इंडीज ने भारत को दूसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में 8 विकेट से हरा दिया है। सिमंस ने 45 बॉल की अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए और विंडीज की जीत के लिए


दूसरे T20 में वेस्टइंडीज ने भारत को दूसरे टी-20 में 8 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

तिरुवनंतपुरम (उत्तराखंड पोस्ट) लिंडल सिमंस की नाबाद 67 रन की पारी के दम पर वेस्ट इंडीज ने भारत को दूसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में 8 विकेट से हरा दिया है। सिमंस ने 45 बॉल की अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए और विंडीज की जीत के लिए एक छोर पर वह अंत तक खड़े रहे।

सिमंस के अलावा उनके ओपनिंग जोड़ीदार इविन लुईस (40), निकोलस पूरन (38*) और शिमरॉन हेटमेयर (23) की उम्दा पारियों के दम पर यह मैच अपने नाम कर लिया। 171 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कैरिबियाई टीम ने 9 गेंदें शेष रहते यह लक्ष्य बिना किसी मुश्किल के हासिल कर लिया

दूसरे T20 में वेस्टइंडीज ने भारत को दूसरे टी-20 में 8 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
इससे पहले भारतीय टीम ने यहां पहले बैटिंग का न्योता मिलने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 170 रन बनाए। भारत की ओर से शिवम दुबे ने 30 बॉल में शानदार 54 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने मात्र 27 बॉल में अपने इंटरनैशनल करियर का पहला पचासा जड़ा। शिवम के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 22 बॉल में नाबाद 33 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का भी जमाया। लेकिन इन दोनों के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज मैच में अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे