हॉकी में 86 साल बाद सबसे बड़ी जीत, हॉन्ग कॉन्ग चाइना को 26-0 से रौंदा

  1. Home
  2. Sports

हॉकी में 86 साल बाद सबसे बड़ी जीत, हॉन्ग कॉन्ग चाइना को 26-0 से रौंदा

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। बुधवार को हुए पूल मैच में टीम इंडिया ने हॉन्ग कॉन्ग चाइना को 26-0 के अंतर से बुरी तरह हरा दिया। ये भी पढ़ें- उत्तराखंड क्रिकेट टीम में शामिल होने का मौका, 26 को यहां होगा ट्रायल इस मैच में


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। बुधवार को हुए पूल मैच में टीम इंडिया ने हॉन्ग कॉन्ग चाइना को 26-0 के अंतर से बुरी तरह हरा दिया। ये भी पढ़ें- उत्तराखंड क्रिकेट टीम में शामिल होने का मौका, 26 को यहां होगा ट्रायल

इस मैच में भारत शुरुआत से ही हावी था। इस मैच में भारत के 4 खिलाड़ियों ने गोल्स की हैट ट्रिक लगाई। मैच में भारत के 9 से ज्यादा खिलाड़ियों ने गोल किए।

पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान इंडोनेशिया को 17-0 से रौंद कर रख दिया था। यह भारत की एशियाड में अब तक की सबसे बड़ी जीत है। भारतीय हॉकी के इतिहास में 86 साल बाद यह मौका आया है, जब उसने इतनी बड़ी जीत हासिल की है।

इतना ही नहीं भारत ने 86 साल पुराने अपने रेकॉर्ड को भी तोड़ दिया। तब 1932 ओलिंपिक्स में भारत ने यूएस को 24-1 से हराया था। इसके साथ ही भारत ने अपनी पिछली सबसे बड़ी जीत के आंकड़े 17-0 को भी तोड़ दिया।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

पुलिस में 6 हजार पदों पर बंपर भर्ती, 12वीं पास के लिए भी है मौका

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे