विश्व कप में आज महा मुकाबला, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया

  1. Home
  2. Sports

विश्व कप में आज महा मुकाबला, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) आज विश्व कप में वो मुकाबला है, जिसका पूरे क्रिकेट जगत को बेसब्री से इंतजार रहता है। आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में आज टीम इंडिया चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान में भिड़ेगी। इस मुकाबले पर सभी की नजरें हैं और यह मुकाबला खास इसलिए भी है क्योंकि भारत और पाकिस्तान


विश्व कप में आज महा मुकाबला, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) आज विश्व कप में वो मुकाबला है, जिसका पूरे क्रिकेट जगत को बेसब्री से इंतजार रहता है। आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में आज टीम इंडिया चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान में भिड़ेगी।

इस मुकाबले पर सभी की नजरें हैं और यह मुकाबला खास इसलिए भी है क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच से पहले जो मैच खेला गया था, वह था आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 का फाइनल, जहां भारत को मात मिली थी। उस हार का जख्म भारत के लिए बड़ा था, जिसे भरने के लिए उसके दिमाग में आज के मैच में जीत के सिवाय कुछ और नहीं होगा।

वर्ल्ड कप में भारत से कभी नहीं जीता PAK | भारत ने इस विश्व कप में अभी तक दो मैच खेले हैं। पहले मैच में उसने दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी तो दूसरे मैच में मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया को हराया था। तीसरा मैच न्यूजीलैंड से था, जो बारिश के कारण धुल गया था। अगर वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों की बात की जाए तो भारत कभी भी इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान से हारा नहीं है। 1992 से लेकर 2015 वर्ल्ड कप तक दोनों टीमें छह बार आमने-सामने हो चुकी हैं, लेकिन पाकिस्तान कभी भी जीत नहीं पाया है। इस रिकॉर्ड से जरूर भारत को आत्मविश्वास मिलेगा।

विश्व कप में आज महा मुकाबला, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया

भारत के लिए एक बुरी बात यह है कि शिखर धवन खेलने के लिए मौजूद नहीं है। ऐसे में रोहित के साथ पारी की शुरुआत लोकेश राहुल करेंगे। राहुल और रोहित की कोशिश भारत को अच्छी शुरुआत देने की होगी।

कोहली पर पूरा विश्व नजर टिकाए बैठा है क्योंकि वह पिछली बार पाकिस्तान के खिलाफ विफल हो गए थे। इस बार कप्तान कोहली भी कोशिश करेंगे कि पाकिस्तान के खिलाफ रन कर सकें।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे