दक्षिण अफ्रिका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह को मिला मौका

  1. Home
  2. Sports

दक्षिण अफ्रिका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह को मिला मौका

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टीम के कप्तान विराट कोहली होंगे। पार्थिव पटेल की टीम में वापसी हुई है। यॉर्कर के मास्टर जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम में भी मौका मिल गया है। टीम दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के


नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टीम के कप्‍तान विराट कोहली होंगे। पार्थिव पटेल की टीम में वापसी हुई है। यॉर्कर के मास्‍टर जसप्रीत बुमराह को टेस्‍ट टीम में भी मौका मिल गया है।

टीम दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके लिए टीम श्रीलंका दौरे के तुरंत बाद रवाना हो जाएगी। दोनों टीमों के बीच 5 जनवरी से पहला टेस्‍ट मैच खेलेगी। इसके साथ ही दोनों टीमें 6 वनडे मैच भी खेलेंगी। पहला वनडे 1 फरवरी को खेला जाएगा। इसके लिए टीम का ऐलान बाद में किया जाएगा। वनडे सीरीज के बाद 3 टी20 मैच भी खेले जाएंगे।

अफ्रीका के लिए जाने वाली टीम में 5 तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है। इसके साथ ही श्रीलंका के खि‍लाफ टी20 सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान हो गया है। टी20 से भी विराट को आराम दिया गया है। रोहित शर्मा टीम के कप्‍तान होंगे। टीम में वॉशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, बासिल थंपी को टीम में पहली बार मौका मिला है।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्‍ट टीम : विराट कोहली, मुरली विजय, केएल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्‍वर पुजारा, अजिंक्‍य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धमान साहा, अश्विन, रवींद्र जडेजा, पार्थ‍िव पटेल, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्‍वर कुमार, मोहम्‍मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह।

श्रीलंका के लि‍ए टी20 : रोहित शर्मा कप्‍तान, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक हुड्डा, बुमराह, मोहम्‍मद सिराज, बासिल थंपी, जयदेव उनदकट

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे