एनएच घोटाले पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है भाजपा: इंदिरा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

एनएच घोटाले पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है भाजपा: इंदिरा

हल्द्वानी [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने नेशनल हाइवे-74 में हुए घोटाले की सीबीआई जांच के संबंध में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की चिट्ठी के बहाने भाजपा पर निशाना साधा है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने कहा कि नितिन गड़करी का पत्र इस बात का सबूत है


हल्द्वानी [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश  ने नेशनल हाइवे-74 में हुए घोटाले की सीबीआई जांच के संबंध में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की चिट्ठी के बहाने भाजपा पर निशाना साधा है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App   उत्तराखंड पोस्ट

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने कहा कि नितिन गड़करी का पत्र इस बात का सबूत है कि एनएच घोटाले में पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा 500 सौ करोड़ के घोटाले को ठंडे बस्ते में डालना चाहती है लेकिन कांग्रेस उनके मंसूबों को कामयाब नही होने देगी। इंदिरा ने कहा कि कांग्रेस एनएच घोटाले में सदन से लेकर सड़क तक कार्यकर्ताओ के साथ करेगी आंदोलन करने से भी नहीं कतराएगी।

उन्होंने कहा कि  केंद्र सरकार और राज्य सरकार अलग-अलग सोच सामने आ रही है। एक तरफ सीएम त्रिवेंद्र रावत सीबीआई जांच की मांग करते है और केंद्रीय मंत्री नौकरशाही के मनोबल कम होने की बात करके उससे इंकार कर रहे है। केंद्र सरकार सीबीआई से  इंकार कर कई लोगों को बचाना चाहती है।

गौरतलब है कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सीएम त्रिवेंद्र रावत को पत्र लिखकर कहा था कि सीबीआई जांच करवाने से अधिकारियों का मनोबल डाउन होता है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे