हल्द्वानी | मिड-डे मील के खाने में कीड़े देख बच्चों ने मचाया शोर, स्कूल में मचा हड़कंप

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी | मिड-डे मील के खाने में कीड़े देख बच्चों ने मचाया शोर, स्कूल में मचा हड़कंप

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से एक सनसनीखेज खबर सामने आयी है। बुधवार को बमौरी के प्राइमरी पाठशाला में बच्चों के मध्याह्न भोजन में कीड़े निकलने की घटना सामने आने से हडकंप मच गया। मोटी-मोटी सूड़ियां निकलने पर बच्चों ने चावल खाने से इंकार कर दिया। बाद में बच्चों को मध्याह्न भोजन के स्थान पर किसी


हल्द्वानी | मिड-डे मील के खाने में कीड़े देख बच्चों ने मचाया शोर, स्कूल में मचा हड़कंप

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से एक सनसनीखेज खबर सामने आयी है। बुधवार को बमौरी के प्राइमरी पाठशाला में बच्चों के मध्याह्न भोजन में कीड़े निकलने की घटना सामने आने से हडकंप मच गया। मोटी-मोटी सूड़ियां निकलने पर बच्चों ने चावल खाने से इंकार कर दिया। बाद में बच्चों को मध्याह्न भोजन के स्थान पर किसी तरह चने और सब्जी खिलाकर काम चलाया गया।

इस मामले को लेकर शिक्षिका और भोजनमाता के बीच जमकर तकरार हुई। इधर, जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) ने इस मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक प्राइमरी पाठशाला बमौरी में 50 बच्चे पढ़ते हैं। बुधवार को केवल 34 बच्चे ही आए थे। मध्याह्न भोजन में चावल के साथ काले चने और आलू भिंडी की सब्जी बनी थी। प्रात: 10:30 बजे इंटरवल होने पर बच्चों को भोजनमाता ने मध्याह्न भोजन परोसा तो चावल में कीड़े देख बच्चों ने शोर मचा दिया।

चावल में सफेद सूड़ी के साथ ही कुछ बड़े कीड़े भी दिखाई देने पर बच्चों ने खाना खाने से इनकार दिया। इधर, मध्याह्न भोजन में कीड़े निकलने के बारे में प्रधानाध्यापिका ऊषा किरन मिश्रा और अध्यापिका चंपा पुरोहित ने भोजनमाता से गोविंदी पांडे से पूछा तो उनमें तकरार शुरू हो गई। अध्यापिकाओं ने भोजनमाता पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया तो भोजनमाता ने उसे फंसाने का आरोप लगा दिया। करीब दो घंटे तक इस मामले को लेकर स्कूल में हंगामा होता रहा। बाद में प्रधानाध्यापिका ऊषा किरन मिश्रा ने बताया कि इस मामले की सूचना शिक्षा अधिकारियों को दी।

हल्द्वानी | मिड-डे मील के खाने में कीड़े देख बच्चों ने मचाया शोर, स्कूल में मचा हड़कंप

स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने बताया कि मध्याह्न भोजन के लिए आवंटित चावल 16 जुलाई को ही नवाबी रोड स्थित हरीश तिवारी की सस्ते गल्ले की दुकान से आया है। चावल में अगर कीड़े थे इसकी भोजनमाता ने उन्हें आज तक कोई जानकारी नहीं दी।

Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                              

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे