शहीद कर्नल की विधवा ऐसे बनी लेफ्टिनेंट, आप भी करेंगे सलाम

  1. Home
  2. Country

शहीद कर्नल की विधवा ऐसे बनी लेफ्टिनेंट, आप भी करेंगे सलाम

पुणे (महाराष्ट्र) (अमित तिवारी) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] ये कहानी देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले भारतीय सेना के जांबाज संतोष महादिक की है। कर्नल संतोष महादीक भारतीय सेना के विशेष दस्ते 41 राष्ट्रीय राइफल्स में एंटी टेरर दस्ते में तैनात थे। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेने के दौरान वो शहीद हो गए।


पुणे (महाराष्ट्र) (अमित तिवारी) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो]  ये कहानी देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले भारतीय सेना के जांबाज संतोष महादिक की है। कर्नल संतोष महादीक भारतीय सेना के विशेष दस्ते 41 राष्ट्रीय राइफल्स में एंटी टेरर दस्ते में तैनात थे। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेने के दौरान वो शहीद हो गए। बहादुरी के लिए संतोष महादिक को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया।

संतोष महादिक की कहानी यहीं खत्म नहीं हो जाती है। देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले संतोष महादिक की पत्नी ने अपने पति की शहादत के बाद जो फैसला लिया और अपने जज्बे से जिस चीज को पूरा कर दिखाया, उसे जानकर आप भी स्वाति महादिक को सलाम किए बिना नहीं रह पाएंगे।

पति की शहादत से पहले स्वाति खुद पुणे के केंद्रीय विद्यालय में टीचर थीं लेकिन पति की शहादत के एक साल बाद स्वाति ने भारतीय सेना में जाने की इच्छा जताई थी। चूंकि स्वाति की उम्र 38 साल होगयी थीं इसलिए भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए इन्हें तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह से मुलाकात करनी पड़ी, दलबीर सिंह ने तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात के बाद स्वाति को सेना में भर्ती होने की इज़ाजत दे दी। अपने दोनों बच्चों को बोर्डिंग स्कूल भेजने के बाद स्वाति ने एसएसबी का एग्जाम पास किया। 2016 में वो सर्विस सेलेक्शन कमीशन की फाइनल लिस्ट में आ गईं, इसके बाद उन्हें ट्रेनिंग के लिए चेन्नई के ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी भेज दिया गया।

अपने इस फैसले पर स्वाति बताती हैं कि उनके पति संतोष को अपनी वर्दी से बहुत प्यार था और इसलिए उनकी मौत के बाद स्वाति ने उनके पहले प्यार को जिन्दा रखने का फैसला किया और खुद भारतीय सेना में भर्ती हो गयीं।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे