अभी चलते रहेंगे पुराने एटीएम कार्ड, RBI ने जारी किए निर्देश

  1. Home
  2. Country

अभी चलते रहेंगे पुराने एटीएम कार्ड, RBI ने जारी किए निर्देश

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को निर्देश जारी किया था कि वे ग्राहकों को जारी पुराने मैगस्ट्रिप कार्ड (बिना चिप वाले) आगामी 31 दिसंबर के पूर्व बदलकर इलेक्ट्रानिक ईएमवी चिप कार्ड जारी करें। निर्धारित अवधि तक लगभग 40 फीसद ग्राहकों के एटीएम कार्ड नहीं बदल पाने के कारण ग्राहकों की


 नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को निर्देश जारी किया था कि वे ग्राहकों को जारी पुराने मैगस्ट्रिप कार्ड (बिना चिप वाले) आगामी 31 दिसंबर के पूर्व बदलकर इलेक्ट्रानिक ईएमवी चिप कार्ड जारी करें।

निर्धारित अवधि तक लगभग 40 फीसद ग्राहकों के एटीएम कार्ड नहीं बदल पाने के कारण ग्राहकों की सुविधा के लिए आरबीआइ ने नियम में ढील दे दी है। बैंकों द्वारा जारी पुराने मैगस्ट्रिप कार्ड अभी काम करते रहेंगे। ये एटीएम कार्ड कब तक काम करेंगे, इस बारे में अभी कोई तिथि निश्चित नहीं की गई है।

बैंकों ने सभी ग्राहकों, जिन्हें मैगस्ट्रिप कार्ड इश्यू था, उन्हें नया ईएमवी चिप कार्ड जारी कर दिया है, लेकिन उनमें से लगभग 40 फीसदी कार्ड ग्राहकों तक पहुंच नहीं पाए हैं।बैंकों में बड़ी संख्या में ग्राहकों के ईएमवी चिप कार्ड पड़े हुए हैं, बैंक ग्राहकों से अपील कर रहे हैं कि वे शाखा में जाकर अपना नया एटीएम कार्ड ले लें। फिलहाल अब पुराने मैगस्ट्रिप कार्ड ब्लाक नहीं किए जाएंगे, वे भी कार्य करते रहेंगे।यदि आपके पास इंटरनेट बैंकिंग है तो लॉग-इन करके एटीएम कार्ड सर्विसेज पर जाएं।

वहां रिक्वेस्ट के आप्शन पर क्लिक करें। आपको मनपसंद एटीएम कार्ड चुनने का विकल्प मिलेगा। विकल्प चुनने के बाद टर्म एंड कंडीशन पर क्लिक करके सम्मिट कर दें। आपके रजिस्टर्ड पते पर नया एटीएम कार्ड आ जाएगा।यह नए तरह की तकनीक है। डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर एक छोटी सी चिप लगी होती है जिसमें खाते की पूरी जानकारी होती है, यह जानकारी इनक्रिप्टेड होती है, ताकि कोई इसका डाटा चोरी न कर सके।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे