“ICC के मानकों पर खरा उतरा तो दून में होंगे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले”

  1. Home
  2. Sports

“ICC के मानकों पर खरा उतरा तो दून में होंगे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले”

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बने प्रदेश के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की उम्मीद जगी है। स्टेडियम के लोकार्पण के लिए दून पहुंचे इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के चेयरमैन राजीव शुक्ला का कहना है कि यहां पर अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की अनुमति तभी मिलेगी जब यह स्टेडियम आईसीसी के मानकों पर खरा उतरेगा।


उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बने प्रदेश के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की उम्मीद जगी है। स्टेडियम के लोकार्पण के लिए दून पहुंचे इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के चेयरमैन राजीव शुक्ला का कहना है कि यहां पर अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की अनुमति तभी मिलेगी जब यह स्टेडियम आईसीसी के मानकों पर खरा उतरेगा।

आइपीएल चेयरमैन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए आईसीसी ने मानक तय किए हैं। वह लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम का निरीक्षण करेंगे। जिसमें ड्रेसिंग रुम से लेकर फाइव स्टार होटल सहित सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी। यदि स्टेडियम आईसीसी के सभी मानकों को पूरा करता है तो निश्चित रुप से यहां अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए पहल शुरू की जाएगी।

वहीं उत्तराखंड को बीसीसीआई से मान्यता के सवाल पर शुक्ला ने कहा कि यहां दो एसोसिएशन के बीच विवाद चल रहा है। वह पहले भी कह चुके हैं कि जब तक दोनों एसोसिएशन अपना विवाद खत्म करके एक नहीं होगी और एक होकर बीसीसीआई के सामने पेश नहीं होगी तब तक उत्तराखंड को मान्यता मिलने का रास्ता नहीं निकलेगा।

उत्तराखंड में स्टेडियम का निर्माण पूरा होने पर आईसीसी चेयरमैन ने खुशी जताते हुए कहा कि उन्होंने ही स्टेडियम का शिलान्यास किया था और आज वही स्टेडियम का लोकार्पण करने पहुंचे हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे