21 साल पहले अफरीदी ने बनाया था ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, तोड़ने में लगे 18 साल

  1. Home
  2. Sports

21 साल पहले अफरीदी ने बनाया था ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, तोड़ने में लगे 18 साल

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] 4 अक्टूबर 1996 यानि आज से 21 साल पहले पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने एक ऐसा कारनामा कर दिया था, जिसकी मिसाल तकरीबन 2 दशक तक दी गई। अफरीदी ने इस दिन एक ऐसा ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया था, जिसे तोड़ने में खिलाड़ियों को 18 साल लग गए


नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] 4 अक्टूबर 1996 यानि आज से 21 साल पहले पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने एक ऐसा कारनामा कर दिया था, जिसकी मिसाल तकरीबन 2 दशक तक दी गई।

अफरीदी ने इस दिन एक ऐसा ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया था, जिसे तोड़ने में खिलाड़ियों को 18 साल लग गए थे। दरअसल, क्रिकेट जगत में ‘बूम बूम अफरीदी’ के नाम से मशहूर शाहिद अफरीदी ने क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा था। अफरीदी ने महज 16 साल की उम्र में 37 गेंदों में शतक जड़ने का कारनामा किया था।

नैरोबी में खेले गए कीसीए टूर्नामेंट-1996 के छठे मैच में पाकिस्तान और श्रीलंका आमने-सामने थे। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम का पहला विकेट गिरने के बाद अफरीदी क्रीज पर आए।

शाहिद अफरीदी ने क्रीज पर उतरते ही गेंदबाजों पर चौकों-छक्कों की बारिश शुरू कर दी थी। अफरीदी इतनी धुंआधार बल्लेबाजी कर रहे थे कि महज 50 मिनट से भी कम वक्त में उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया था।

अफरीदी ने अपनी इस शानदार शतकीय पारी में कुल 11 छक्के और 4 चौके लगाए। अफरीदी ने इस पारी में कुल 40 गेंद खेली और वो 102 रन बनाकर आउट हुए।

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड 18 साल बाद टूटा। शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड को न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरे एंडरसन ने तोड़ा, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2014 में सिर्फ 36 गेंद में सेंचुरी ठोक दी।

कोरे एंडरसन के इस रिकॉर्ड को दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ए बी डीविलियर्स ने एक साल के अंदर तोड़ ही तोड़ डाला था। उन्होंने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 31 गेंद में वनडे शतक जड़ा था। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे