राज्य में भारी बारिश की चेतावनी के बाद अलर्ट पर सेना और ITBP

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

राज्य में भारी बारिश की चेतावनी के बाद अलर्ट पर सेना और ITBP

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड के पांच जिलों में भारी बारिश की मौसम विभाग की चेतावनी के बाद एडवाइजरी जारी की गई है। आईटीबीपी और सेना को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – गौरतलब है कि मौसम विभाग ने राज्य के


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड के पांच जिलों में भारी बारिश की मौसम विभाग की चेतावनी के बाद एडवाइजरी जारी की गई है। आईटीबीपी और सेना को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।  अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App   

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम व‌िभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 28 मई से एक जून तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। उत्तराखंड में इसका असर 29 मई से शुरू हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि 29, 30 और 31 मई को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। साथ ही 29 मई से आगामी 72 घंटे (29, 30 व 31 मई) तक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और नैनीताल में भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश और लगातार बारिश की वजह से पहाड़ी रास्ते बंद हो सकते हैं। कई जगहों पर भूस्खलन हो सकता है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे