सरकारी नौकरी पाने का मौका, उत्तराखंड में 250 बंदी रक्षकों की होगी भर्ती

  1. Home
  2. Dehradun

सरकारी नौकरी पाने का मौका, उत्तराखंड में 250 बंदी रक्षकों की होगी भर्ती

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड जेल विभाग में 250 महिला और पुरुष बंदी रक्षकों की भर्ती होगी। इसके लिए जेल प्रशासन ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगले माह तक भर्ती का शेड्यूल जारी हो जाएगा। आपको बता दें कि पहले महिला बंदी रक्षक के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास थी, जिसे अब 12वीं पास, उम्र पहले


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड जेल विभाग में 250 महिला और पुरुष बंदी रक्षकों की भर्ती होगी। इसके लिए जेल प्रशासन ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगले माह तक भर्ती का शेड्यूल जारी हो जाएगा।

आपको बता दें कि पहले महिला बंदी रक्षक के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास थी, जिसे अब 12वीं पास, उम्र पहले 18 से 35 थी, जिसे अब 21 से 35 कर दिया गया है। पहले सिर्फ 100 अंकों की लिखित परीक्षा होती थी। अब इसमें 100 अंकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा को भी शामिल कर दिया गया है।

लिखित परीक्षा में 50 अंक सामान्य अध्ययन, 50 सामान्य तर्क शक्ति के लिए निर्धारित किए हैं। लिखित परीक्षा में 33 प्रतिशत अंक जरूरी हैं। शारीरिक परीक्षा पास करने वाले ही लिखित परीक्षा में शामिल होंगे।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

मोदी सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, 55 हजार पदों पर भर्ती शुरु

सवाल पसंद नहीं आया तो मंत्री जी ने पत्रकार को कहा- कांग्रेस का एजेंट !

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे