जायका उत्तराखंड का | जानिए कैसे बनती है लाजवाब ‘झंगोरा की खीर’

  1. Home
  2. Mera Uttarakhand
  3. Uttarakhand-Dishes

जायका उत्तराखंड का | जानिए कैसे बनती है लाजवाब ‘झंगोरा की खीर’

जायका उत्तराखंड का में आज हम बात करेंगे झंगोरा झंगोरा की खीर की, जिसका न सिर्फ स्वाद लाजवाब होता है बल्कि ये सेहत के लिए लाभदायक भी होती है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost उत्तराखंड में पैदा होने वाले बारीक सफेद दाने वाले झंगोरा की


जायका उत्तराखंड का | जानिए कैसे बनती है लाजवाब ‘झंगोरा की खीर’

जायका उत्तराखंड का में आज हम बात करेंगे झंगोरा झंगोरा की खीर की, जिसका न सिर्फ स्वाद लाजवाब होता है बल्कि ये सेहत के लिए लाभदायक भी होती है।  अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

उत्तराखंड में पैदा होने वाले बारीक सफेद दाने वाले झंगोरा की खीर काफी पसंद की जाती है। आई आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे घर में झंगोरा की खीर तैयार कर इसका आनंद ले सकते हैँ।

झंगोरा की खीर तैयार करने के लिए सामग्री

झंगोरा- 500 ग्राम

चीनी- स्वादानुसार

दूध- दो किलो

नारियल, घी-झंगोरा भूनने के लिए

बादाम, किशमिश, काजू्-25 ग्राम

केवड़ा-तीन बूंद

जायका उत्तराखंड का | जानिए कैसे बनती है लाजवाब ‘झंगोरा की खीर’

 

झंगोरा की खीर बनाने की विधि | झंगोरे की खीर बनाने से पहले दो घंटे भिगाने के लिए रखें। इसके बाद झंगोरा को कढ़ाई में घी डालकर नारियल का तड़का लगाकर छौंके और धीमी आंच में भून लें। ध्यान रहे कि झंगौरे का हर दाना अलग-अलग हो जाए। फिर इसमें खौलता हुआ दूध मिला लें। झंगोरा दूध के साथ अच्छे से मिल जाए  इसलिए इसको एक करछी से हिलाते रहे। खीर को गाढ़ा या पतला इच्छानुसार बनाया जा सकता है। करीब 15 मिनट हल्की आंच में पकने के बाद किशमिश, काजू, बादाम डालकर आप गर्मा गर्म झंगोरा की खीर का स्वाद ले सकते हैं। झंगोरा की खीर को ठंडा करके भी खाया जा सकता है।

सेहत के लिए लाभदायक | झंगोरा की खीर हर तरह से एक सहज और सुपाच्य भोज्य पदार्थ है। इसमें भरपूर कैलोरी, प्रोटीन, काबोहाइड्रेट्स जैसे पोषक तत्व भरपूर हैं। यह हृदय रोग और शुगर में फायदेमंद है। इसे किसी भी तरह के भोजन के बाद खाया जा सकता है। झंगोरे का मांड हटाकर खीर बनाने से इसमें अधिक स्वाद आता है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

ज़ायका उत्तराखंड का : पालक का कापा

ज़ायका उत्तराखंड का : स्वादिष्ट भट्ट की चुड़कानी बनाएं

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे