हाथ से न जानें दें AIIMS, दिल्ली में नौकरी का मौका, जल्दी करें आवेदन

  1. Home
  2. Jobs

हाथ से न जानें दें AIIMS, दिल्ली में नौकरी का मौका, जल्दी करें आवेदन

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स, दिल्ली) ने जूनियर रेजिडेंट (नॉन-एकेडमिक) के कुल 194 पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां एम्स दिल्ली के 27 विभागों के लिए होंगी। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें। वो अभ्यर्थी जिन्होंने


नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स, दिल्ली) ने जूनियर रेजिडेंट (नॉन-एकेडमिक) के कुल 194 पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

ये नियुक्तियां एम्स दिल्ली के 27 विभागों के लिए होंगी। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें। वो अभ्यर्थी जिन्होंने 01 जनवरी 2015 से 31 दिसंबर 2017 के बीच एमबीबीएस/ बीडीएस या समकक्ष कोर्स (इंटर्नशिप के साथ) पूरा कर चुके हैं, वे ही इन पदों के लिए पात्र होंगे। चयनित अभ्यर्थियों के लिए दिल्ली मेडिकल काउंसिल/दिल्ली डेंटल काउंसिल/ मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।

पूरी जानकारी के लिए नीचे देखें-

  • जूनियर रेजिडेंट, पद : 194 (अनारक्षित-100)
  • विभाग के अनुसार रिक्तियों का विवरण
  • ब्लड बैंक, पद : 04 (अनारक्षित-03)
  • ब्लड बैंक (सीएनसी), पद : 03 (अनारक्षित-02)
  • ब्लड बैंक (ट्रामा सेंटर), पद : 02 (अनारक्षित-01)
  • बर्न्स एंड प्लास्टिक सर्जरी, पद : 06 (अनारक्षित-03)
  • कार्डिकरेडियोलॉजी, पद : 01 (अनारक्षित)
  • कार्डियोलॉजी, पद : 01
  • कम्यूनिटी मेडिसिन, पद : 04 (अनारक्षित-02)
  • सीटीवीएस, पद : 01 (अनारक्षित)
  • डर्मेटोलॉजी एंड वेनेरीयोलॉजी, पद : 01 (अनारक्षित)
  • ईएचएस, पद : 03
  • इमरजेंसी मेडिसिन, पद : 76 (अनारक्षित-38)
  • इमरजेंसी मेडिसिन (ट्रामा सेंटर), पद : 10 (अनारक्षित-07)
  • जेरिएट्रिक मेडिसिन, पद : 02
  • लैब मेडिसिन, पद : 02 (अनारक्षित-01)
  • लैब मेडिसिन (ट्रामा सेंटर), पद : 02 (अनारक्षित-01
  • नेफ्रोलॉजी, पद : 03 अनारक्षित-01)
  • न्यूरोलॉजी, पद : 01 (अनारक्षित)
  • न्यूरोसर्जरी (ट्रामा सेंटर), पद : 05 (अनारक्षित-02)
  • न्यूरोरेडियोलॉजी, पद : 02 (अनारक्षित-01)
  • ओर्थोपेडिक्स (ट्रामा सेंटर), पद : 04 (अनारक्षित)
  • पीडियाट्रिक्स (कैजुअल्टी), पद : 05 (अनारक्षित-04)
  • साइकाइट्री, पद : 06 (अनारक्षित-02)
  • रेडियोलॉजी (ट्रामा सेंटर), पद : 03 (अनारक्षित-01)
  • रेडियोथेरेपी, पद : 06 (अनारक्षित-04)
  • रूमेटोलॉजी, पद : 02
  • सर्जरी (ट्रामा सेंटर), पद : 31 (अनारक्षित-16)
  • डेंटल सर्जरी+सीडीईआर, पद : 08 (अनारक्षित-05)

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस या बीडीएस (इंटर्नशिप के साथ) की डिग्री हो।

वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 5400 रुपये के साथ अन्य भत्ता भी मिलेगा।

आवेदन शुल्क : किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन प्रक्रिया: ऑनलाइन आवेदन के लिए एम्स की वेबसाइट लॉगइन करें। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 09 दिसंबर 2017 है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे