केंद्रीय विद्यालय में शिक्षकों की 5000 से ज्यादा वैकेंसी, पूरा जानकारी यहां

  1. Home
  2. Jobs

केंद्रीय विद्यालय में शिक्षकों की 5000 से ज्यादा वैकेंसी, पूरा जानकारी यहां

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कई पदों पर वैकेंसी जारी की हैं। ये भर्तियां वाइस-प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी और हेड मास्टर के पदों पर होनी हैं। इस संबंध में केवीएस ने अपने आधिकारिक वेब पोर्टल www.kvsangathan.nic.in पर लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जाम 2018 का नोटिफिकेशन जारी किया है। Click for Notification नीचे जानिए किन पदों पर


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कई पदों पर वैकेंसी जारी की हैं। ये भर्तियां वाइस-प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी और हेड मास्टर के पदों पर होनी हैं।

इस संबंध में केवीएस ने अपने आधिकारिक वेब पोर्टल www.kvsangathan.nic.in  पर लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जाम  2018 का नोटिफिकेशन जारी किया है। Click for Notification

नीचे जानिए किन पदों पर कितनी वैकेंसी निकाली गई है-

वाइस प्रिंसिपल के 146 पद, पीजीटी हिंदी के 218 पद, पीजीटी इंग्लिश के 226 पद, पीजीटी फिजिक्स के 257 पद, पीजीटी केमेस्ट्री के 267 पद, पीजीटी मैथमैटिक्स के 218 पद, पीजीटी बायोलॉजी के 208 पद, पीजीटी हिस्ट्री के 76 पद, पीजीटी भूगोल के 72 पद, पीजीटी इकोनॉमिक्स के 189 पद, टीजीटी हिंदी के 584 पद, टीजीटी इंग्लिश के 594 पद, टीजीटी संस्कृत के 347 पद, टीजीटी साइंस/बायोलॉजी के 487 पद, टीजीटी मैथमैटिक्स के 566 पद, टीजीटी सोशल साइंस के 575 पद और हेडमास्टर के 163 पद।

अगर आप भी इन पदों पर नौकरी के इच्छुक हैं तो अपनी योग्यता के आधार पर www.kvsangathan.nic.in पर जाकर अपना आऴवेदन जमा कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2018 है।

खास बात ये है कि केंद्रीय विद्यालयों में काम करने वाले और नीचे दी गई शैक्षणिक व अनुभव संबंधी योग्यता को पूरा करने वाली अध्यापक ही इसमें आवेदन कर सकते हैं।  (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे