AIIMS ऋषिकेश में नौकरी का मौका, 11 जून से पहले करें आवेदन

  1. Home
  2. Jobs

AIIMS ऋषिकेश में नौकरी का मौका, 11 जून से पहले करें आवेदन

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ऋषिकेश में पब्लिक हेल्थ नर्स और लाइब्रेरियन के पांच पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों में पब्लिक हेल्थ नर्स का एक पद है, जिसके लिए योग्यता नर्सिंग में बीएससी (ऑनर्स) की डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में दो साल का अनुभव होना चाहिए। इसी


ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ऋषिकेश में पब्लिक हेल्थ नर्स और लाइब्रेरियन के पांच पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

इन पदों में पब्लिक हेल्थ नर्स का एक पद है, जिसके लिए योग्यता नर्सिंग में बीएससी (ऑनर्स) की डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में दो साल का अनुभव होना चाहिए।

इसी तरह लाइब्रेरियन ग्रेड III के चार पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए योग्यता लाइब्रेरी साइंस में डिग्री हो अथवा बीएससी के साथ लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा या डिग्री होना चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में दो साल का अनुभव होना चाहिए और कंप्यूटर पर काम करने की जानकारी हो।

इऩ पांचों पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के लिए 3000 रुपये आवेदन शुल्क है तो एससी/ एसटी और दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क नहीं। अधिक जानकारी और ऑनलाइन आवेदन के लिए एम्स ऋषिकेश की वेबसाइट www.aiimsrishikesh.edu.in पर लॉगइन करें। ध्यान रहे कि इऩ पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 11 जून 2018 है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे