हरीश रावत के पास अनुभव और विकास का विजन : कमलनाथ

  1. Home
  2. Dehradun

हरीश रावत के पास अनुभव और विकास का विजन : कमलनाथ

देहरादून पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में काले धन का इस्तेमाल कर चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य का विकास अनुभव और विजन से ही किया जा सकता है, जो हरीश रावत


हरीश रावत के पास अनुभव और विकास का विजन : कमलनाथ

देहरादून पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में काले धन का इस्तेमाल कर चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य का विकास अनुभव और विजन से ही किया जा सकता है, जो हरीश रावत के पास है।

कमलनाथ ने कहा कि उत्तराखंड की देश में अहम भूमिका है। सेना में राज्य की हिस्सेदारी 17 फीसद है। उत्तराखंड पर्यटन का बड़ा केंद्र है और यहां की अर्थव्यवस्था पर्यटन आधारित है। इसका विकास अनुभव और विजन के साथ ही किया जा सकता है। हरीश रावत के पास ये दोनों हैं।

हरीश रावत के पास अनुभव और विकास का विजन : कमलनाथ
उन्होंने कहा कि भाजपा जवाब दे कि आपदा के बाद केंद्र की भूमिका क्या रही। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कलाकारी और लच्छेदार भाषणों की सरकार है।

इस मौके पर उन्होंने राज्य में सरकार गिराए जाने की कोशिश पर भी भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ किया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे