शुरू हुई कांवड़ यात्रा, हरिद्वार पहुंचने लगे हैं कांवड़ियें

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

शुरू हुई कांवड़ यात्रा, हरिद्वार पहुंचने लगे हैं कांवड़ियें

आज से सावन का महीना और इसी के साथ एक पखवाड़े तक चलने वाली कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। शिव भक्त कांवड़िये सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा कर हरिद्वार से गंगा जल लेकर जाते हैं और अपने इलाकों के शिवालयों में त्रयोदशी के दिन शिव का जलाभिषेक करते हैं। कांवड़ मेला शुरू होने के


आज से सावन का महीना और इसी के साथ एक पखवाड़े तक चलने वाली कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। शिव भक्त कांवड़िये सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा कर हरिद्वार से गंगा जल लेकर जाते हैं और अपने इलाकों के शिवालयों में त्रयोदशी के दिन शिव का जलाभिषेक करते हैं।

कांवड़ मेला शुरू होने के साथ ही बड़ी संख्या में कांवड़ियों का हरिद्वार आगमन शुरू हो गया है। कांवड़ यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने भी कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किये हैं।
कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने व्यापक स्तर पर तैयारी की गई हैं। कावड़ियों को अभी से डायवर्ट करना शुरू कर दिया गया है। जगह-जगह सुरक्षा और व्यवस्था के लिए पुलिस को तैनात कर दिया है।
जिलाधिकारी हरबंस चुघ ने बताया की पूरे मेला क्षेत्र को 95 सेक्टर में बांटा गया है। दो सुपर जोन बनाए गए हैं। 25 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 122 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

ये अधिकारी दो शिफ्ट में दिन रात काम करेंगे। मेला शुरू होने के साथ ही धर्मनगरी में बम-बम भोले के जयकारे गूंजने लगे हैं। हरकी पैड़ी से कांवड़िये जल लेकर अपने गंतव्यों को रवाना होने लगे हैं। बड़ी कांवड़ हाईवे से गुजारी जा रही हैं। वहीं, पैदल कांवड़ियों को कांवड़ पटरी मार्ग से भेजा जा रहा है। एक अगस्त को त्रयोदशी के दिन भगवान शंकर का जलाभिषेक किया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे