मंत्री के पति पर किडनी चोरी का आरोप, जांच शुरु

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

मंत्री के पति पर किडनी चोरी का आरोप, जांच शुरु

हल्द्वानी (नैनीताल) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड में राज्य मंत्री रेखा आर्या के पति पर किडनी चोरी का गंभीर आरोप लगा है। इसकी शिकायत एसएसपी नैनीताल के पास पहुंचने पर से एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस के अनुसार भाजपा सरकार में महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा


मंत्री के पति पर किडनी चोरी का आरोप, जांच शुरु

हल्द्वानी (नैनीताल) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड में राज्य मंत्री रेखा आर्या के पति पर किडनी चोरी का गंभीर आरोप लगा है। इसकी शिकायत एसएसपी नैनीताल के पास पहुंचने पर से एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

पुलिस के अनुसार भाजपा सरकार में महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू पर उनके नौकर नरेश चंद्र गंगवार ने झांसा देकर किडनी निकालने का आरोप लगाया है।

जसनपुर थाना शेरगढ़, जिला बरेली निवासी नरेश का आरोप है कि गिरधारी लाल की पहली पत्नी बैजयंतीमाला की दोनों किडनी खराब हो गई थीं। दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उन्हें इलाज के लिए श्रीलंका के एक बड़े अस्पताल ले जाया गया। बैजयंतीमाला की देखरेख के लिए वह भी साथ गया। दो साल पहले आर्थिक मदद का झांसा देकर उसकी एक किडनी निकलवाकर बैजयंतीमाला को लगवा दी गई।

एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि मामला उनकी जानकारी में है। कोतवाल खुशी राम पांडे को मामले की जांच करने को कहा गया है।

मंत्री के पति पर किडनी चोरी का आरोप, जांच शुरु

राज्यमंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू ने कहा नरेश मेरी पत्नी का रिश्तेदार है। उसकी किडनी मेरी बड़ी पत्नी बैजयंतीमाला को लगाई गई है लेकिन यह उसकी रजामंदी से लगाई गई है। उसका पूरा रिकॉर्ड मेरे पास हैं। जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वह उनके पीछे राजनीतिक द्वेष भावना है।

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे