सामने आई IMA कैडेट्स की मौत की वजह, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

  1. Home
  2. Dehradun

सामने आई IMA कैडेट्स की मौत की वजह, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भारतीय सैन्य अकादमी में देहरादून में तीन दिन में दो आईएमए कैडेट की मौत पर आईएमए ने आधिकारिक बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है कि अकादमी के दोनों कैडेट्स की मौत डीहाइड्रेशन और अत्यधिक थकान की वजह से हुई है। इनमें नवीन पश्चिम बंगाल और दीपक शर्मा पंजाब


सामने आई IMA कैडेट्स की मौत की वजह, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भारतीय सैन्य अकादमी में देहरादून में तीन दिन में दो आईएमए कैडेट की मौत पर आईएमए ने आधिकारिक बयान जारी किया है।  बयान में कहा गया है कि अकादमी के दोनों कैडेट्स की मौत डीहाइड्रेशन और अत्यधिक थकान की वजह से हुई है। इनमें नवीन पश्चिम बंगाल और दीपक शर्मा पंजाब के रहने वाले थे।

आईएमए ने प्रेस रिलीज़ जारी कर कहा कि सहारनपुर जिले में बादशाही बाग में कैडेट्स का पहला ट्रेनिंग कैंप, ‘पहला कदम’ चल रहा था। एक्सरसाइज़ के रनबैक के दौरान सात कैडेट डीहाइड्रेशन की वजह से बीमार पड़ गए। इन सभी को मौके पर मौजूद मेडिकल ऑफ़िसर ने फ़र्स्ट एड चिकित्सा दी और अपनी स्पेशलाइज़्ड एंबुलेंस में देहरादून मिलिट्री हॉस्पिटल लाए।

कैडेट दीपक शर्मा, जिसकी हालत ज़्यादा नाज़ुक थी, उसे विकासनगर स्थित नज़दीकी मेडिकल सेंटर लेहमान हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन डीहाइड्रेशन और अत्यधिक थकान की वजह से 18 अगस्त को डेढ़ बजे उसकी मौत हो गई।

सामने आई IMA कैडेट्स की मौत की वजह, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

अन्य सभी कैडेट्स को देहरादून स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया और वहां उनका इलाज चल रहा था लेकिन एक और कैडेट नबीन कुमार क्षेत्री की मौत शनिवार रात 11.50 बजे हो गई। वहीं मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती अन्य कैडेट का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है।

तीन दिन में दो IMA कैडेट की मौत से हड़कंप

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे